पटना, 24 सितंबर 2025। अगमकुआँ थाना क्षेत्र के अंतर्गत वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक स्कॉर्पियो वाहन से बड़ी मात्रा में नगद और कीमती ज्वेलरी बरामद की है। यह कार्रवाई छोटी पहाड़ी टीओपी के पास मुख्य सड़क पर सुबह लगभग 09:10 बजे की गई।
जांच के दौरान स्कॉर्पियो वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर BRO9PA-5598 को रोककर उसके अंदर तलाशी ली गई। इस दौरान पुलिस को एक बैग में रखा चांदी जैसा दिखने वाला ज्वेलरी और सोने जैसा दिखने वाला ज्वेलरी तथा एक झोले में रखा नगद रकम मिला।
सवार व्यक्ति से पूछताछ की गई, लेकिन उसने बरामद राशि और ज्वेलरी के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया और न ही किसी कागजात को प्रस्तुत किया। मामले में अगमकुआँ थाना में सं. 1248/25, दिनांक 24.09.2025 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। आगे की कार्रवाई जारी है।
बरामद सामग्री:
- नगद ₹43,00,000 (तेतालीस लाख रुपये)
- सोने जैसा दिखने वाला ज्वेलरी – 164 ग्राम (प्लास्टिक सहित)
- चांदी जैसा दिखने वाला ज्वेलरी – 10.700 किलोग्राम (प्लास्टिक सहित)
पुलिस ने बताया कि अगली कार्रवाई के तहत आरोपी और बरामद सामान की सत्यता की जांच की जा रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


