पटना मेट्रो रेल इस महीने के अंत से दौड़ेगी : नगर विकास मंत्री जिवेश कुमार ने दी जानकारी

पटना, 24 सितंबर 2025: बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास मंत्री जिवेश कुमार ने बुधवार को कहा कि पटना मेट्रो रेल का परिचालन इस महीने के अंत से शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि मेट्रो परियोजना के प्रथम चरण में कुल पांच स्टेशन शामिल हैं — आईएसबीटी, जीरो माइल, भूतनाथ, खेमनीचक और मलाही पकड़ी। इस फेज की कुल लंबाई 6.20 किलोमीटर होगी।

मंत्री जिवेश कुमार ने कहा कि फेज-2 में बिहटा, एम्स और शहर के अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों को मेट्रो रेल से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि अगले एक वर्ष में बिहार के सभी शहर पूरी तरह से कचरा मुक्त होंगे। जिवेश कुमार ने इस दौरान नगर विकास एवं आवास विभाग की उपलब्धियों का भी ब्यौरा पेश किया।


शहरी विकास और स्वच्छता में तेजी

नगर विकास मंत्री ने बताया कि पटना, गया, भागलपुर और सुपौल जैसे शहरों ने स्वच्छता सर्वेक्षण में उच्च रेटिंग प्राप्त की है। वर्ष 2024 में केन्द्रीय स्तर पर कचरा मुक्त 100 शहरों की सूची में पटना और गया को थ्री स्टार रेटिंग, जबकि भागलपुर और सुपौल को वन स्टार रेटिंग दी गई। उन्होंने कहा कि देशभर में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवारा मनाया जा रहा है, जबकि बिहार में इसे स्वच्छोत्सव-2025 के रूप में 17 सितंबर से 29 अक्टूबर तक लगभग डेढ़ महीने मनाया जाएगा।

जिवेश कुमार ने यह भी बताया कि शहरों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति में क्रांतिकारी बदलाव आए हैं। वर्ष 2011 में राज्य के शहरी क्षेत्रों में केवल 3.26 लाख घरों तक जलापूर्ति होती थी, लेकिन अब 29.68 लाख घरों में शुद्ध नल-जल उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुरक्षित सुशासित शहर योजना के तहत सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं और बहुउद्देश्यीय आयोजनों के लिए सम्राट अशोक भवन का निर्माण किया जा रहा है।


नगर विकास विभाग में 15,628 पदों पर होगी नियुक्ति

जिवेश कुमार ने यह भी घोषणा की कि नगर विकास एवं आवास विभाग में 15,628 नए पद सृजित किए गए हैं। इनमें से 11,244 पदों पर नियमित नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

मंत्री ने कहा कि इन पदों के माध्यम से नगर निकायों में शहरी विकास, स्वच्छता, अवशिष्ट प्रबंधन, नागरिक कल्याण और योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाई जाएगी। विभाग में प्रशासनिक प्रभाग, स्वच्छता एवं अवशिष्ट प्रबंधन प्रभाग, कल्याण एवं निबंधन प्रभाग, राजस्व एवं लेखा प्रभाग, टाउन प्लानिंग प्रभाग, योजना प्रभाग, स्वास्थ्य प्रभाग और निगरानी दल प्रभाग में युवाओं की नियुक्ति की जाएगी।


मेट्रो रेल परियोजना: फेज-1 और फेज-2

फेज-1 में पांच स्टेशनों के बीच परिचालन शुरू होगा। इसके लिए तकनीकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मंत्री जिवेश कुमार ने बताया कि फेज-2 में बिहटा, एम्स और शहर के अन्य प्रमुख क्षेत्रों को जोड़ने का काम जारी है।

फेज-2 पूरा होने पर पटना शहर का सार्वजनिक परिवहन नेटवर्क और भी मजबूती प्राप्त करेगा। उन्होंने कहा कि इससे न केवल यातायात की समस्या कम होगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिलेगी।


शहरी नागरिकों को मिलेगा प्रत्यक्ष लाभ

नगर विकास मंत्री ने कहा कि राज्य में शहरीकरण और बढ़ती आबादी के कारण पहले शुद्ध पेयजल और कचरा प्रबंधन एक बड़ी चुनौती थी। अब विभिन्न योजनाओं और पहल के चलते शहरी नागरिकों को बेहतर जीवन गुणवत्ता मिलेगी।

मंत्री ने बताया कि पटना मेट्रो रेल परियोजना और शहरी विकास योजनाओं के जरिए शहर में रोजगार सृजन, परिवहन सुविधाओं में सुधार, सुरक्षित और स्वच्छ शहर बनाने पर जोर दिया जा रहा है।


साक्षात्कार में कहा:
“हमारा उद्देश्य है कि पटना और बिहार के अन्य शहर देश के विकसित और स्वच्छ शहरों की श्रेणी में शामिल हों। मेट्रो रेल और शहरी विकास योजनाओं से जनता को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा और युवा रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। नगर विकास विभाग में सृजित 15,628 पदों से हजारों युवाओं को सरकारी नौकरी का अवसर मिलेगा। हमारे प्रयास लगातार जारी रहेंगे।”


इस प्रकार पटना में मेट्रो रेल की शुरुआत और नगर विकास विभाग की नई नियुक्तियों से बिहार के शहरी विकास और नागरिक जीवन में नई क्रांति आने की उम्मीद जताई जा रही है।


 

  • Related Posts

    समृद्धि यात्रा में मुजफ्फरपुर को 853 करोड़ की सौगात, सीएम नीतीश ने 172 योजनाओं का किया उद्घाटन–शिलान्यास

    Share Add as a preferred…

    Continue reading
    नशे में धुत दूल्हा पहुंचा स्टेज पर, दुल्हन ने शादी से किया इनकार, पूरी बारात बनी बंधक

    Share Add as a preferred…

    Continue reading