Patna – Hatia Patliputra Express : कल से मथुरापुर स्टेशन पर रुकेगी पटना – हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस

बिहार की राजधानी पटना से हटिया के बीच चलने वाली पटना – हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस अब मथुरापुर स्टेशन पर रुकते हुए चलेगी। इसके लिए यात्रियों को लंबे समय से इंतजार था। अब उन्हें आखिरकार इसकी बड़ी खुशखबरी मिली है।

26 दिसंबर से पाटलिपुत्र एक्सप्रेस निरंतर मथुरापुर स्टेशन पर रुकेगी। इसका उद्घाटन गोंडा के सांसद शशिकांत करेंगे। दरअसल ,कोरोनावायरस के समय के बाद से मथुरापुर स्टेशन से इस ट्रेन का स्टॉपेज हटा दिया गया था। जिसके बाद लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार रेल विभाग ने 26 दिसंबर से इसे चलाने का फैसला लिया है।

वही बात करें ट्रेन की तो पटना – हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस मथुरापुर स्टेशन पर रात के 9:13 पर प्रस्थान करेगी।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

जमुई का नागी-नकटी अभयारण्य प्रवासी पक्षियों का पसंदीदा ठिकाना, मंगोलिया से B08 कॉलर वाला राजहंस फिर लौटा

Continue reading
मुजफ्फरपुर गोलीकांड में बड़ा खुलासा: BJP नेता को लगी गोली हर्ष फायरिंग से चली, अस्पताल से ही होगी गिरफ्तारी

Continue reading