पटना, 18 जुलाई 2025: पारस अस्पताल में चर्चित अपराधी चंदन मिश्रा की दिनदहाड़े हत्या के मामले में पटना पुलिस और STF को बड़ी सफलता मिली है। हत्या को अंजाम देने वाले शूटरों में से एक की पहचान हो गई है। वह ‘बादशाह’ नाम से कुख्यात शूटर बताया जा रहा है, जिसकी तलाश में पुलिस की कई टीमें अलग-अलग ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही हैं।
टेक्निकल सर्विलांस से मिली लीड
सूत्रों के अनुसार, हत्याकांड की CCTV फुटेज, कॉल डिटेल और टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर पुलिस ने जिन शूटरों को चिह्नित किया है, उनमें मुख्य शूटर ‘बादशाह’ भी शामिल है। वह पूर्व में भी कई संगीन मामलों में शामिल रह चुका है और बिहार के अपराध जगत में एक जाना-पहचाना नाम है।
STF और स्थानीय पुलिस की साझा कार्रवाई
एसटीएफ और पटना पुलिस की टीमों ने पटना, बक्सर, और फुलवारी शरीफ इलाके में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान तेज कर दिया है। पुलिस को शक है कि हमले में कम से कम पांच शूटर शामिल थे, जिनमें से दो की पहचान हो चुकी है।
एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा:
“पुलिस टेक्नोलॉजी और मानव स्रोतों की मदद से आरोपियों के काफी करीब पहुंच चुकी है। जल्द ही पूरे हत्याकांड का पर्दाफाश किया जाएगा। अस्पताल के अंदर से जानकारी लीक करने वालों की भूमिका भी जांच के दायरे में है।”
किसने मारा चंदन मिश्रा?
बक्सर निवासी चंदन मिश्रा, जो कि बेउर जेल में बंद था, इलाज के लिए पैरोल पर बाहर आया हुआ था। गुरुवार सुबह करीब 7 बजे पारस अस्पताल में भर्ती अवस्था में उस पर गोलियों की बौछार कर दी गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। चंदन पर हत्या, रंगदारी और अवैध हथियारों जैसे गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे।
अपराधियों का मंसूबा साफ
जांच में पता चला है कि चंदन मिश्रा की हत्या पूरी तरह योजनाबद्ध तरीके से की गई। हमलावरों ने अस्पताल की सुरक्षा और गतिविधियों की पहले से रेकी की थी। उनके पास अस्पताल के भीतर की सटीक जानकारी थी, जिससे आशंका है कि अंदर के किसी व्यक्ति की मिलीभगत हो सकती है।
प्रशासन पर उठ रहे सवाल
इस हत्याकांड के बाद राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। विपक्ष ने सरकार को घेरा, वहीं जनता में भय का माहौल है। लोग पूछ रहे हैं कि यदि राजधानी के एक प्रमुख निजी अस्पताल में दिनदहाड़े हत्या हो सकती है, तो आम लोग कैसे सुरक्षित हैं?
जल्द गिरफ़्तारी की उम्मीद
पुलिस को उम्मीद है कि अगले 48 घंटे में मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल, ‘बादशाह’ गिरोह पर शिकंजा कसता जा रहा है और यह माना जा रहा है कि इस केस की गुत्थी जल्द ही पूरी तरह सुलझ जाएगी।


