WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
Screenshot 2025 10 05 22 06 32 175 com.whatsapp edit

3 देशी कट्टा और 13 जिंदा कारतूस बरामद

पटना, 05 अक्टूबर 2025।पटना जिले के चौक थाना क्षेत्र में अपराध की बड़ी योजना को #BIHARPOLICE ने समय रहते नाकाम कर दिया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि किला घाट रोड के पास कुछ अपराधी लूट और डकैती की घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से एकत्रित हुए हैं।

सूचना की सत्यता की पुष्टि के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने तत्काल छापामारी की और मौके से 3 देशी कट्टा और 13 जिंदा कारतूस बरामद किए। इस कार्रवाई में 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों में से अभिषेक कुमार उर्फ़ भगेलू का अपराधिक रिकॉर्ड भी पुलिस को मिला है।

नगर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) परिचय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है और उनकी मदद से आगे की जांच की जाएगी।

पुलिस का कहना है कि इस तरह की सतर्कता और गुप्त सूचना प्रणाली से अपराधियों के वारदात करने के प्रयास समय रहते नाकाम हो रहे हैं और आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें