Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पटना एयरपोर्ट ने जारी किया विंटर शेड्यूल, जानें कौन-कौन सी फ्लाइट्स कैंसल

BySumit ZaaDav

दिसम्बर 15, 2023 #Bihar News, #Patna Airport, #Patna news
GridArt 20231215 160045655

पटना: धुंध और कुहासे के कारण पटना एयरपोर्ट पर लगातार विमान के परिचालन में कठिनाई आ रही है. अब इसको लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने विंटर शेड्यूल जारी किया है. शेड्यूल में पटना एयरपोर्ट से चलने वाले 6 जोड़ी विमान को रद्द किया गया है. यह विमान 1 फरवरी तक नहीं परिचालित किए जाएंगे. कोहरे की वजह से अब विमान का परिचालन सुबह 9:55 के बाद ही पटना एयरपोर्ट से हो पाएगा।

पटना एयरपोर्ट की तरफ से जारी विंटर शेड्यूल में सुबह में दिल्ली, बेंगलुरु, कोलकाता, चंडीगढ़ और भुवनेश्वर से आने वाले विमान को रद्द कर दिया गया है. यह सभी इंडिगो कंपनी के द्वारा चलाए जा रहे थे. फिलहाल पटना एयरपोर्ट पर सबसे पहले विमान हैदराबाद से आएगी जो 9:55 पर लैंड करेगी और दिल्ली से पहली फ्लाइट सुबह 10 बजे लैंड करेगी. पटना एयरपोर्ट से फ्लाईबिग भी पटना गुवाहाटी सेक्टर के विमानों का परिचालन करती है।

फिलहाल पटना एयरपोर्ट से विमान के परिचालन को लेकर जो विंटर शेड्यूल जारी किया गया है, उसमें 31 जोड़ी विमान का परिचालन हो पाएगा. सुबह में 9:55 से लेकर रात में 8:45 तक ही विमान का परिचालन ठीक ढंग से पटना एयरपोर्ट पर हो सकता है. फिलहाल जो विंटर शेड्यूल जारी की गई है वह 31 मार्च तक प्रभावी रहेगा।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading