पटना:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, पटना के नये टर्मिनल भवन का उद्घाटन और बिहटा हवाई अड्डा के नये सिविल एनक्लेव का शिलान्यास किया। इस मौके पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मंच पर मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री ने फीता काटकर और शिलापट्ट का अनावरण कर नये टर्मिनल भवन को राष्ट्र को समर्पित किया। इस अत्याधुनिक टर्मिनल भवन से न केवल राज्य की हवाई संपर्कता में सुधार होगा, बल्कि पर्यटन, आर्थिक गतिविधियों और विकास को भी नई गति मिलेगी।
🔹 मुख्यमंत्री ने किया स्वागत
पटना एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी का पुष्पगुच्छ भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया।
🔹 राज्य को मिलेगी नई उड़ान
नया टर्मिनल भवन आधुनिक सुविधाओं से लैस है और इससे पटना एयरपोर्ट की यात्री क्षमता में बड़ा इजाफा होगा। वहीं बिहटा में सिविल एनक्लेव के निर्माण से राजधानी के पश्चिमी क्षेत्र को हवाई सेवा से जोड़ने में मदद मिलेगी।
सरकार का मानना है कि इन परियोजनाओं से न केवल यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी, बल्कि बिहार की कनेक्टिविटी और विकास की रफ्तार को भी नई दिशा मिलेगी।