IMG 1258
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

एयर इंडिया में सवार कई यात्री अचानक बेहोश होने लगे.. दरअसल एयर इंडिया की फ्लाइट AI 183, कल यानि 30 मई को ठीक 3 बजकर 20 मिनट पर दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को के लिए उड़ान भरने वाली थी.

एयर इंडिया में सवार कई यात्री अचानक बेहोश होने लगे.. दरअसल एयर इंडिया की फ्लाइट AI 183, कल यानि 30 मई को ठीक 3 बजकर 20 मिनट पर दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को के लिए उड़ान भरने वाली थी, मगर कई घंटों की देरी के बाद, अगले दिन यानि 31 मई सुबह 11 बजे इस फ्लाइट ने दिल्ली एयरपोर्ट से टेक ऑफ किया. इस दौरान फ्लाइट में सवार यात्रियों को तकरीबन 8 घंटे से भी ज्यादा इंतजार करने पर मजबूर किया गया. हालांकि स्थिति तब और बिगड़ी जब कथित तौर पर फ्लाइट में सवार कई यात्री अचानक एक-एक कर बेहोश होने लगे, जिसके बाद उन्हें फ्लाइट से उतारा गया.

 

एक्स पर एक यूजर ने इससे जुड़ा एक पोस्ट भी शेयर किया और बताया कि, दिल्ली हवाई अड्डे पर लोगों को फ्लाइट में चढ़ाया गया और बिना एयर कंडीशनिंग के बैठाया गया. कई यात्रियों के बेहोश हो जाने के फ्लाइट से निकलने की इजाजद दी.

साथ ही यूजर ने लिखा कि, “अगर कोई निजीकरण की कहानी है जो विफल रही है तो वह एयर इंडिया है. डीजीसीए एआई 183 उड़ान में आठ घंटे से अधिक की देरी हुई है, यात्रियों को बिना एयर कंडीशनिंग के विमान में चढ़ाया गया, और फिर कुछ लोगों के बेहोश होने के बाद विमान से उतार दिया गया उड़ान में यह अमानवीय है.”

वहीं यूजर के इस पोस्ट के जवाब में एयर इंडिया ने कहा कि, “हमें इस व्यवधान पर खेद है. कृपया निश्चिंत रहें कि हमारी टीम देरी को दूर करने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही है और आपके निरंतर समर्थन और समझ की सराहना करती है. हम यात्रियों को आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए अपनी टीम को सचेत भी कर रहे हैं.”

यात्रियों पर हो रहा था गर्मी का सितम

बताया जा रहा है कि, फ्लाइट में सवार यात्री, अपनी उड़ान में 8 घंटे की देरी के चलते, गर्मी से जूझ रहे थे. वहीं फ्लाइट में ऐसी बंद होने के नाते, ये गर्मी घुटन में तबदील हो गई, जिसके चलते अचानक एक-एक करके लोग बेहोश होने लगे.