1752857078259
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

मालदा, 18 जुलाई 2025: भारतीय रेलवे के मालदा मंडल में जंगीपुर रोड – आजिमगंज खंड पर नियोजित ट्रैक मरम्मत कार्य के कारण कुछ ट्रेनों के समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है। ट्रैक की नियमित मरम्मत यात्रियों की सुरक्षा और ट्रेनों की समयपालनता बनाए रखने के लिए अत्यंत आवश्यक होती है। इसी उद्देश्य से रेलवे ने 37 दिनों का पीक्यूआरएस (PQRS) ब्लॉक निर्धारित किया है।

ट्रैक मरम्मत कार्य की अवधि और समय

  • खंड: जंगीपुर रोड – आजिमगंज (डाउन लाइन)
  • समय: प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शनिवार
  • तिथि: 19 जुलाई 2025 से 11 अक्टूबर 2025 तक

प्रभावित ट्रेनें

  1. 53434 बरहरवा – आजिमगंज पैसेंजर ट्रेन
    • प्रत्येक ब्लॉक दिवस पर 120 मिनट विलंब से चलाई जाएगी।
  2. 63422 साहिबगंज – आजिमगंज मेमू ट्रेन
    • मार्ग में 30 मिनट नियंत्रित (Controlled) की जाएगी।

रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पूर्व संबंधित ट्रेन का अद्यतन समय अवश्य जांच लें। यह कार्य यात्रियों की सुरक्षा और रेलवे परिचालन की दीर्घकालिक सुगमता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है।

रेलवे का संदेश

नियमित ट्रैक रखरखाव से ही निर्बाध, समयपाल, और सुरक्षित रेल सेवा सुनिश्चित होती है। यात्रियों की सुविधा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।