WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
GridArt 20240329 141830522 1

पटना/पूर्णिया। राजद नेता तेज प्रताप यादव को पार्टी से बाहर निकाले जाने के फैसले के खिलाफ अब जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव खुलकर सामने आ गए हैं। उन्होंने तेज प्रताप के समर्थन में बयान देते हुए इसे “अन्यायपूर्ण” और “राजनीतिक साजिश” करार दिया।

रविवार को पूर्णिया में पत्रकारों से बात करते हुए पप्पू यादव ने कहा, “तेज प्रताप ने कोई अपराध नहीं किया है। उन्होंने सिर्फ अपने प्रेम को सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया और शादी की। क्या यह जुर्म है?”

“तेज प्रताप ने सच बोला, छुपाया नहीं”

पप्पू यादव ने तेज प्रताप की ईमानदारी की सराहना करते हुए कहा, “तेज प्रताप ने 12 साल पुराने प्रेम संबंध को सार्वजनिक किया और शादी की, इसमें क्या ग़लत है? उन्होंने कोई रेप नहीं किया, कोई अपराध नहीं किया। फिर उन्हें सजा क्यों?”

उन्होंने कहा कि राजनीति में निजी भावनाओं को लेकर दंड देना दुर्भाग्यपूर्ण है।

लालू परिवार पर भी साधा निशाना

पप्पू यादव ने इस मसले को लेकर लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “क्या लालू जी और उनका परिवार पहले से इस प्रेम कहानी से अनजान था? राजद में कई नेता हैं जिन पर गंभीर आरोप हैं, लेकिन उन्हें कभी बाहर नहीं किया गया। उल्टा लालू जी उनके घर जाकर समर्थन लेते हैं।”

“बिल गेट्स ने स्वीकारा, अमेरिका ने सराहा”

तेज प्रताप के पक्ष में बात करते हुए पप्पू यादव ने बिल गेट्स का उदाहरण दिया और कहा, “जब बिल गेट्स पर आरोप लगे, उन्होंने स्वीकार किया और अमेरिका ने ईमानदारी की सराहना की। तेज प्रताप ने तो सिर्फ प्यार किया और शादी की। यह गलत कैसे हो गया?”

“हर विषय में राजनीति न घुसाएं”

अंत में पप्पू यादव ने दो टूक कहा कि हर मुद्दे को राजनीति की नजर से देखना उचित नहीं है। उन्होंने कहा, “एक युवा नेता को सिर्फ निजी फैसले के लिए सजा देना नैतिक और राजनीतिक रूप से दोनों गलत है। इससे गलत संदेश जाता है।”


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें