नई दिल्ली, एजेंसी।अंतरिक्ष विज्ञान जगत से बड़ी खबर सामने आई है। एक्सिओम-4 मिशन को लेकर स्पेस-एक्स ने जानकारी दी है कि फाल्कन-9 रॉकेट में लिक्विड ऑक्सीजन के रिसाव के कारण मिशन फिलहाल टाल दिया गया है। इस मिशन के ज़रिए भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला समेत तीन अन्य को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) भेजा जाना था।
स्पेस-एक्स ने बताया कि लॉन्च से पहले किए गए ‘हॉट टेस्ट’ के दौरान रॉकेट में तकनीकी खामी का पता चला। हॉट टेस्ट के दौरान फाल्कन-9 रॉकेट की ताकत और तकनीकी क्षमताओं की जांच की जाती है। इसी प्रक्रिया के दौरान लिक्विड ऑक्सीजन में रिसाव का मामला सामने आया।
इसरो प्रमुख वी. नारायणन ने कहा कि भारतीय टीम लगातार एक्सिओम मिशन विशेषज्ञों के संपर्क में है। रिसाव को पूरी तरह ठीक कर लेने और आवश्यक जांच के बाद ही अगली लॉन्चिंग तारीख का ऐलान किया जाएगा।
केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने भी बुधवार को पुष्टि की कि तकनीकी दिक्कत के कारण मिशन को फिलहाल स्थगित किया गया है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया गया है।
क्या है एक्सिओम-4 मिशन?
यह मिशन अमेरिका की निजी कंपनी एक्सिओम स्पेस और स्पेस-एक्स की साझेदारी में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन तक भेजा जाना था। इस मिशन में भारत के शुभांशु शुक्ला के अलावा तीन अन्य अंतरिक्ष यात्री भी शामिल हैं।
नई तारीख का ऐलान जल्द किए जाने की संभावना है।