WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
GridArt 20240102 171019071 jpg

हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने राम मंदिर से पहले भड़काऊ भाषण देने के मामले में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन चीफ और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. विष्णु गुप्ता ने ओवैसी पर मुस्लिम युवाओं को भड़काने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि ओवैसी भड़काऊ बयान देकर देश में सांप्रदायिक वैमनस्य फैलाना चाहते हैं।

मुस्लिम युवाओं को उकसाया

ओवैसी ने राम मंदिर उद्घाटन से पहले बयानबाजी की है. उनका यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह अपने कौम के नौजवानों को अपनी मिल्ली हमीयत और ताकत को बरकरार रखने और अपनी मस्जिदों को आबाद रखने की अपील कर रहे हैं. वह कह रहे हैं, ‘नौजवानों मैं तुमसे कह रहा हूं, हमारी मस्जिद हमने गंवा दी और वहां क्या किया जा रहा है आप देख रहे हैं. नौजवानों, क्या तुम्हारे दिलों में तकलीफ नहीं होती.” उन्होंने आगे कहा कि जहां हमने 500 साल तक सजदा किया, आज वह जगह हमारे पास नहीं है.”

del ndl 01 vis delhipolice dl10018 02012024135911 0201f 1704184151 685 jpg

हिंदू सेना ने अपनी शिकायत में लिखा है कि ओवैसी भड़काऊ बयान देकर देश में सांप्रदायिक वैमनस्य फैलाना चाहते हैं. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राम मंदिर का निमार्ण हुआ है. वहीं, मुस्लिम पक्ष को मस्जिद के लिए अलग से जमीन दी गई है. मगर मुस्लिम समुदाय के युवाओं को उन्होंने जिस तरह भड़काया है, वह गलत है. हिंदू सेना ने आगे कहा कि ओवैसी दोनों भाई देश में सांप्रदायिक तनाव फैलाना चाहते हैं।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें