WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
2025 2image 10 17 178310682samrat

पटना। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि लोकसभा में पेश वक्फ संशोधन बिल गरीब और पिछड़े मुसलमानों के पक्ष में है, लेकिन लालू प्रसाद समेत विपक्ष के कई नेता वोट बैंक की राजनीति के तहत बिल पर देश को गुमराह कर रहे हैं।

कहा कि लालू प्रसाद ने यूपीए सरकार के समय 2010 में स्वीकार किया था कि वक्फ के नाम पर लोगों की कीमती जमीन हड़पी जा रही हैं, इसलिए इस प्रवृत्ति पर रोक के लिए वक्फ कानून में संशोधन कर कड़े प्रावधान करने चाहिए। उन्होंने कहा कि 15 साल बाद जब पीएम के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने व्यापक विचार-विमर्श के साथ वक्फ संशोधन विधेयक पेश किया है, तब लालू विरोध कर रहे हैं।

कानून का पालन करते हुए बनी मस्जिदों-दरगाहों पर वक्फ संशोधन बिल का असर नहीं पड़ेगा, इसलिए मुस्लिम समाज के जागरूक लोग बिल के समर्थन में आगे आने लगे हैं। इस बदलाव से विपक्ष के पेट में दर्द हो रहा है। वक्फ कानून की विसंगति दूर कर यह बिल वक्फ बोर्ड को अधिक संवैधानिक बनाने वाला है। अब किसी जमीन पर वक्फ के दावे को एकतरफा लागू नहीं किया जा सकेगा, बल्कि उसे अदालत में चुनौती दी जा सकेगी।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें