Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

कैमूर में कार और मिनी ट्रक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, 3 घायल

ByLuv Kush

अक्टूबर 1, 2024
GridArt 20230612 130925655

बिहार में कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह कार और मिनी ट्रक के बीच हुई टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि कार पर सवार लोग जा रहे थे। इस दौरान चिलबिलि गांव के समीप सड़क किनारे खड़ी मिनी ट्रक से कार टकरा गयी। इस घटना में कार पर सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूत्रों ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए कुदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिये भभुआ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। मृतक की पहचान नहीं की जा सकी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।