भागलपुर | 3 अगस्त 2025: विश्व स्तनपान सप्ताह 2025 के अवसर पर इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स (IAP), भागलपुर की ओर से माताओं को स्तनपान के लिए जागरूक करने हेतु एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह रैली जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज से प्रारंभ होकर तिलकामांझी चौक तक निकाली गई।
रैली को डॉ. हेमशंकर शर्मा, डॉ. ज्योति चौधरी, IAP अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह, मुख्य सलाहकार डॉ. विनय मिश्रा और संयोजक डॉ. कामरान फजल ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस रैली में मेडिकल छात्रों, IAP के सदस्य डॉक्टरों, और वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञों ने भाग लिया। सभी के हाथों में स्लोगन तख्तियां, बैनर और माइक के माध्यम से लोगों को यह संदेश दिया गया कि “माँ का दूध सर्वोत्तम है, इसका कोई विकल्प नहीं।”
माताओं को समझाया गया:
- मां का दूध शिशु के लिए पोषण और इम्युनिटी का सर्वोत्तम स्रोत है
- यह बच्चा जैसे-जैसे बढ़ता है, उसी अनुसार दूध की संरचना भी अनुकूल होती है
- प्रीमेच्योर बच्चों के लिए भी माँ का दूध अनुकूल बनता है
- इससे मां को ब्रेस्ट कैंसर और ओवरी कैंसर से भी सुरक्षा मिलती है
- यह इंफेक्शन-फ्री, रेडीमेड और आर्थिक रूप से भी फायदेमंद है
IAP सचिव डॉ. सुदर्शन ने इस आयोजन को सफल बनाने वाले सभी डॉक्टरों, छात्रों और सहयोगियों का आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञों में डॉ. अनिल कुमार यादव, डॉ. आर.के. मिश्रा, डॉ. अंकुर प्रियदर्शी, डॉ. पवन यादव, डॉ. सतीश कुमार, डॉ. कृष्ण मुरारी, डॉ. मिथिलेश और डॉ. आशुतोष रंजन शामिल रहे।


