भागलपुर। जागृत युवा समिति की ओर से लाजपत पार्क में शुक्रवार को मातृ-पितृ पूजन दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें पांच सौ बच्चों ने अपने माता-पिता की पूजा की। कार्यक्रम जगदगुरु रामानुजाचार्य श्री रामचंद्राचार्य परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के सानिध्य में संपन्न हुआ। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति की रक्षा करने के लिए ऐसे दिनों को और व्यापक बनाने की जरूरत है।
श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार ने कहा कि मां-पिताजी का सम्मान हमेशा करना चाहिए। यह आयोजन लोगों के लिए प्रेरणादायक है। विधायक श्रेयसी सिंह ने कहा कि यह बहुत अच्छी पहल है। महापौर डॉ. बसुंधरा लाल ने कहा कि इस तरह का आयोजन होना चाहिए। यह कार्यक्रम रोहित पांडेय के संयोजन में आयोजित हुआ। मंच संचालन दिलीप शास्त्रत्त्ी ने किया। कार्यक्रम के संयोजक प्यारे हिंद ने बताया कि कार्यक्रम में मातृ-पितृ भक्त श्रवण कुमार, भगवान शिव-पार्वती और गणेश आदि बने थे। कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार, विधायक श्रेयसी सिंह, महापौर डॉ. बसुंधरा लाल, अर्जित शाश्वत चौबे, डॉ. प्रीति शेखर, नभय कुमार चौधरी, गीतराज राजकुमार, पंडित ज्योतिन्द्राचार्य महाराज, अधिवक्ता राजीव सिंह, अंजना प्रकाश, कुंदन बाबा, श्वेता सुमन, जागृत युवा समिति के संयोजक प्यारे हिंद, रोहित पांडेय आदि ने संयुक्त रूप से किया। भजन सम्राट डॉ. हिमांशु मोहन मिश्र दीपक ने कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी।