Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

महाकुंभ के पहले दिन सबसे सुंदर साध्वी हो गईं वायरल, एंकरिंग और एक्टिंग छोड़ आचार्य महामण्डलेश्वर की शिष्या बनीं हर्षा रिछारिया

ByLuv Kush

जनवरी 13, 2025
IMG 9524

प्रयागराज महाकुंभ के पहले दिन करीब एक करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया। यहां लाखों साधू-संत और साध्वी पहुंचे हुए हैं। लेकिन महाकुंभ के पहले दिन सोशल मीडिया पर सबसे सुंदर साध्वी की तस्वीर और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

महाकुंभ में आईं सबसे सुंदर साध्वी जिसे कहा जा रहा है उसका नाम हर्षा रिछारिया है जो भोपाल की रहने वाली है। फिलहाल वो उत्तराखंड में रहती हैं। हर्षा रिछारिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर हर्षा के 5 लाख 22 हजार फॉलोअर्स है। हर्षा ने अपना यूट्यूब चैनल 21 जनवरी 2019 को ट्रैवलर हर्षा के नाम से बनाया था।

हर्षा खूद को हिंदू सनातन शेरनी बताती है। दरअसल हर्षा रिछारिया निरंजनी अखाड़े से जुड़ी हुई है वो खुद को साध्वी के साथ-साथ सोशल एक्टिविस्ट बतायी है। वो आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंदगिरी जी महाराज की शिष्या हैं। पहले ये एंकरिंग करती थी एंकरिंग छोड़कर दो साल पहले ही वो साध्वी बन गयी।

भक्ति गानों के एलबम में भी एक्टिंग करती वो नजर आ चुकी हैं। अब साध्वी की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। महाकुंभ के पहले दिन ही अचानक 30 साल की साध्वी वायरल हो गयी। हर्षा ने बताया कि 2 साल पहले उन्होंने सबकुछ त्याग दिया और साध्वी बन गईं। एंकरिंग और एक्टिंग भी की, देश-दुनिया भी घूमी, लेकिन कहीं सुकून नहीं मिला तो साध्वी बन गये। मुझे जो करना था वो छोड़कर ये वेश धारण किया है। सुकून पाने के लिए ऐसा किया। मेरी उम्र 30 साल है लेकिन दो साल पहले ही साध्वी बन गयी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *