बिहार के भागलपुर जिले से एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर एक महिला ने अपनी शादी की पहली सालगिरह पर फंदे से लटककर आत्महत्या (Wife Committed Suicide) कर ली। बताया जा रहा है कि सालगिरह पर पति के देर रात घर आने से नाराज होकर पत्नी ने यह खौफनाक कदम उठाया है। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र के छींट राघोपुर गांव की है। मृतका की पहचान राघोपुर गांव निवासी मिथुन मंडल की पत्नी रूपा कुमारी के रूप में हुई है। 12 मार्च 2024 को मिथुन और रूपा की शादी हुई थी। बताया जा रहा है कि बुधवार को मिथुन और रूपा की शादी की पहली सालगिरह थी। मिथुन यज्ञ देखने अजमेरीपुर बैरिया गया हुआ था। रूपा ने उसे जल्दी आने के लिए कहा था, लेकिन वह लेट हो गया। पति के देर रात घर आने से नाराज होकर रूपा ने फंदे से लटककर जान दे दी।
जांच में जुटी पुलिस।। Bihar Police
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Bihar Police) मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेगा। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि मिथुन एक मार्केटिंग ऑफिसर का गाड़ी चलाता है।