राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस पर ‘अविन्या बिहार 2.0’, बिहार को स्टार्टअप हब बनाने की दिशा में बड़ा कदम

पटना। राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस 2026 के मौके पर बिहार में उद्यमिता को नई गति देने के उद्देश्य से उद्योग विभाग के नेतृत्व में , और के सहयोग से ‘अविन्या बिहार 2.0’ का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 16 जनवरी 2026 को CIMP, मीठापुर इंस्टीट्यूशनल एरिया, पटना में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में उद्योग मंत्री मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उनके साथ मंच पर उद्योग विभाग के निदेशक (हथकरघा एवं रेशम) डॉ. विद्या नंद सिंह, SIDBI की महाप्रबंधक अनुभा प्रसाद, IIT पटना के इन्क्यूबेशन सेंटर के प्रभारी प्रोफेसर सुधीर कुमार, CIMP के निदेशक प्रो. राणा सिंह, TiE पटना के अध्यक्ष कुमोद कुमार और मारवाड़ी कैटलिस्ट के संस्थापक सुशील शर्मा समेत कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। स्वागत भाषण में कुमोद कुमार ने कहा कि बिहार का स्टार्टअप इकोसिस्टम अब तेजी से राष्ट्रीय पहचान बना रहा है। आयोजन के माध्यम से राज्य की बढ़ती उद्यमशील क्षमता और सरकार की दूरदर्शी नीति को रेखांकित किया गया।

सीड फंड बढ़ाने का संकेत
उद्योग मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार अब नवाचार और उद्यमिता के नए युग में प्रवेश कर चुका है। सरकार स्टार्टअप्स को अवसंरचना, मेंटरशिप और वित्तीय सहायता देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि स्टार्टअप सीड फंड को 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपये करने के लिए प्रयास जारी हैं, ताकि युवा उद्यमी अपने विचारों को बड़े उपक्रमों में बदल सकें।

स्टार्टअप्स को मिला मंच और सम्मान
अविन्या बिहार 2.0 के प्रमुख आकर्षणों में Startupandi.com वेबसाइट का शुभारंभ और स्टार्टअप बिहार–TiE पटना तथा स्टार्टअप बिहार–SU&I मैगजीन के बीच MoU पर हस्ताक्षर शामिल रहे।
कार्यक्रम में शीर्ष इन्क्यूबेशन सेंटर्स और स्टार्टअप सेल्स को सम्मानित किया गया। स्टार्टअप सेल रैंकिंग में राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, वैशाली को पहला स्थान मिला, जबकि बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर (भागलपुर) दूसरे और राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, औरंगाबाद तीसरे स्थान पर रहा। इन्क्यूबेशन सेंटर रैंकिंग में IIT पटना पहले और CIMP पटना दूसरे स्थान पर रहा।

इसके अलावा Awshar AI, Finace India, Jilo Health, Green Stark, Pravisht, RCX Light और Biharo जैसे नवाचारी स्टार्टअप उत्पादों का लोकार्पण किया गया। अतिथियों ने स्टार्टअप स्टॉल्स का भी भ्रमण किया।

कार्यक्रम के समापन पर यह संदेश दिया गया कि अविन्या बिहार 2.0 केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि बिहार को भारत के प्रमुख स्टार्टअप हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक मजबूत कदम है, जो स्टार्टअप्स, निवेशकों और नीति-निर्माताओं के बीच सहयोग को और सशक्त करेगा।

  • Related Posts

    विराट रामायण मंदिर में विश्व के सबसे बड़े शिवलिंग का भव्य अभिषेक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बने मुख्य अतिथि

    Share Add as a preferred…

    Continue reading