भागलपुर। 25 जनवरी 2026 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का जिला स्तरीय आयोजन भागलपुर के समीक्षा भवन में किया जाएगा। जिला प्रशासन ने कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम “My India My Vote” रखी गई है। कार्यक्रम में नए मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र प्रदान किए जाएंगे, वहीं बेहतर कार्य करने वाले बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) को सम्मानित भी किया जाएगा।
गौरतलब है कि मतदान प्रक्रिया में लोगों की भागीदारी बढ़ाने और लोकतंत्र को मजबूत करने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन करता है।


