WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
Picsart 23 12 28 20 24 15 478 scaled

बेलागंज प्रखंड मुख्यालय स्थित अग्रवाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के भूतपूर्व प्राचार्य रहे राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित स्व चंद्रदीप सिंह की जयंती समारोह आगामी 2 जनवरी को विद्यालय प्रांगण में आयोजित किया जाएगा।

विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्रों के द्वारा आयोजित प्राचार्य के जयंती समारोह के अवसर पर स्कूली बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री वितरण के साथ स्थानीय पत्रकारों के लिए पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए युवा सामाजिक कार्यकर्ता रविशंकर कुमार ने बताया कि य़ह आयोजन विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र संघ के द्वारा आहूत किया गया है।कार्यक्रम विद्यालय के चन्द्रदीप सभागार में 2 जनवरी को दोपहर 2 बजे आयोजित किया जाएगा। जिसमें प्रखंड मुख्यालय के विभिन्न विद्यालयों के छोटे छोटे बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया जाएगा।

वहीं लोकतंत्र के चौथा स्तंभ और समाज के प्रखर प्रहरी पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के अलावा इलाके के बड़ी संख्या में गणमान्य लोग शामिल होंगे।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें