
“डॉ. मुखर्जी ने राष्ट्रनीति के लिए राजनीति को अपनाया, उनका जीवन हर कार्यकर्ता के लिए प्रेरणा है” — संतोष कुमार
भारतीय जनता पार्टी भागलपुर इकाई द्वारा सोमवार को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर गौशाला परिसर में संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार ने की, जिसमें पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रनायक को श्रद्धांजलि अर्पित की और अखंड भारत के संकल्प को दोहराया।
प्रमुख वक्तव्यों की झलक:
- संतोष कुमार, जिलाध्यक्ष:
“डॉ. मुखर्जी ने अखंड भारत की संकल्पना को साकार करने के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित किया। आज भाजपा की मजबूती उन्हीं महापुरुषों के बलिदान और आदर्शों का परिणाम है।” - देवब्रत घोष, कार्यक्रम प्रभारी:
“उनका जीवन केवल राजनीतिक संघर्ष नहीं, बल्कि राष्ट्र के लिए एक तपस्या था।” - बंटी यादव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य:
“डॉ. मुखर्जी का जीवन अनुशासन, नैतिकता और राष्ट्र के प्रति पूर्ण समर्पण का उदाहरण है। राजनीति में आदर्शों की आवश्यकता है और उन्होंने इसे अपने आचरण से सिद्ध किया।” - नितेश सिंह, जिला महामंत्री:
“डॉ. मुखर्जी सत्ता की राजनीति नहीं, राष्ट्रनीति के पक्षधर थे। आज के कार्यकर्ताओं को उनका दृष्टिकोण समझना आवश्यक है।” - ओम प्रकाश तिवारी, अधिवक्ता मंच अध्यक्ष:
“धारा 370 को समाप्त कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ. मुखर्जी के सपने को साकार किया। यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।”
उपस्थित गणमान्य एवं कार्यकर्ता:
अभय घोष, सपना तिवारी, योगेश पांडे, उमाशंकर, प्रणव दास, अश्वनी जोशी मौन्टी, प्रदीप जैन, निरंजन चंद्रवंशी, विनोद सिन्हा, मनीष दास, नंदकिशोर हरि, चंदन पांडे, कुंदन कुमारी, चंदन कर्ण, बुद्धिनाथ कुशवाहा, दीपक केडिया, मनीष मिश्रा, गोपीनाथ सहित अनेक कार्यकर्ता इस अवसर पर उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि वे राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानते हुए डॉ. मुखर्जी के सिद्धांतों पर चलते रहेंगे।