IMG 4400
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

पटना: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में एक नई और महत्वपूर्ण सुविधा लागू की जा सकती है। चुनाव आयोग ने मतदाताओं की सुविधा और मतदान प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी व सुगम बनाने के लिए मतदान केंद्रों पर मोबाइल फोन से संबंधित एक नई व्यवस्था की घोषणा की है।

अब मतदाता अपने मोबाइल फोन मतदान केंद्र के बाहर तक साथ ले जा सकेंगे, लेकिन बूथ के अंदर मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी। इसके लिए मतदान केंद्रों के बाहर विशेष व्यवस्था की जाएगी, जहां मोबाइल फोन को सुरक्षित रूप से जमा किया जा सकेगा।

मोबाइल रखने की होगी खास व्यवस्था

मतदान केंद्र के बाहर 100 मीटर की दूरी तक मतदाता बंद मोबाइल फोन साथ रख सकते हैं। बूथ में प्रवेश से पहले, वे अपने मोबाइल फोन चुनाव आयोग की टीम को सौंपेंगे। इसके लिए पिजनहोल बॉक्स या जूट बैग जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, ताकि मोबाइल फोन सुरक्षित रहें। मतदान के बाद मतदाता अपना फोन वापस लेकर मतदान केंद्र से बाहर निकल सकेंगे। साथ ही मतदान के बाद सेल्फी लेने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।

सुविधा का उद्देश्य

चुनाव आयोग ने यह कदम मोबाइल फोन के बढ़ते उपयोग और खासकर वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और दिव्यांग मतदाताओं को ध्यान में रखते हुए उठाया है। इस पहल का उद्देश्य मतदान को अधिक समावेशी, सुरक्षित और सहज बनाना है।

पहचान पर्चियों के वितरण में भी बदलाव

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार के नेतृत्व में आयोग ने मतदान केंद्र परिसर के बाहर 100 मीटर की दूरी पर अस्थायी बूथ बनाकर अनौपचारिक मतदाता पहचान पर्चियों के वितरण की व्यवस्था करने का निर्णय लिया है। पहले यह व्यवस्था 200 मीटर की दूरी पर होती थी। यह बदलाव मतदान प्रक्रिया को और आसान बनाने के लिए किया गया है।

मतदान अनुभव होगा अधिक आधुनिक

चुनाव आयोग की इस नई पहल से न केवल मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बढ़ेगी, बल्कि मतदाताओं को मतदान के दिन अधिक सहज और आधुनिक अनुभव भी मिलेगा। आने वाले चुनावों में इस व्यवस्था के तहत वोट डालने की प्रक्रिया और अधिक पारदर्शी व तकनीकी रूप से उन्नत होगी।