WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
Vande Bharat jpg

भागलपुर, 6 मई:भागलपुर रेलवे स्टेशन अब वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी प्रीमियम ट्रेनों की मेंटेनेंस और धुलाई केंद्र के रूप में विकसित होने जा रहा है। स्टेशन के पूर्वी छोर पर वंदे भारत ट्रेन के लिए नया वॉशिंग पिट बनाया जा रहा है।

हावड़ा की जगह अब भागलपुर में होगी धुलाई

अब तक वंदे भारत ट्रेन की धुलाई हावड़ा में की जाती थी, लेकिन जल्द ही यह काम भागलपुर में ही किया जाएगा। इससे रेलवे को समय और संसाधन दोनों की बचत होगी। भागलपुर में पहले से चार ऑटोमेटिक वॉशिंग पिट मौजूद हैं, और एक ट्रेन की धुलाई में लगभग चार घंटे और 10 स्टाफ की जरूरत होती है।

कम पानी की खपत, हाईटेक मशीनें

इस वॉशिंग पिट को कम से कम पानी की खपत को ध्यान में रखते हुए आधुनिक तकनीक से तैयार किया जा रहा है। सीपीआरओ दीप्तिमय दत्ता के मुताबिक, “भागलपुर स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस की मेंटेनेंस और धुलाई के लिए विशेष पिट बनाया जा रहा है, जो तीन माह के भीतर बनकर तैयार हो जाएगा।”

भागलपुर को मिलेगा नया रेलवे हब का दर्जा

इस पहल से भागलपुर स्टेशन को एक नए रेलवे हब के रूप में पहचान मिलने की उम्मीद है, जहां भविष्य में और भी ट्रेनों की मेंटेनेंस सुविधाएं स्थापित की जा सकती हैं।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें