भागलपुर। अब हार्ट सर्जरी के लिए भागलपुर और आसपास के जिलों के मरीजों को दिल्ली, मुंबई या कोलकाता नहीं जाना पड़ेगा। भागलपुर के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में इसकी व्यवस्था की जा रही है। हार्ट सर्जरी के लिए जरूरी मशीनों की इंस्टॉलेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। फिलहाल यहां एक हृदय रोग विशेषज्ञ सेवाएं दे रहे हैं, जबकि दो और विशेषज्ञों की नियुक्ति के लिए मुख्यालय को पत्र भेजा गया है। उनके आते ही अस्पताल में हार्ट ऑपरेशन शुरू हो जाएगा।
वर्तमान में अस्पताल में ईसीजी और इको की सुविधा उपलब्ध है, जिसका लाभ रोजाना आधा दर्जन से अधिक मरीज उठा रहे हैं।
डायलिसिस यूनिट भी जल्द होगी शुरू
अस्पताल प्रशासन ने डायलिसिस की मशीन की मांग भी मुख्यालय से की है। मशीन मिलने के बाद यहां 10 बेड की डायलिसिस यूनिट शुरू की जाएगी। अभी तक विभिन्न अस्पतालों से रेफर होकर आने वाले मरीजों को यहां काफी राहत मिल रही है।
इंडोर सेवा से मरीजों को राहत
20 जुलाई से सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में इंडोर सेवा शुरू की गई है। अब तक 32 मरीजों को भर्ती किया जा चुका है, जिनमें से 10 मरीजों की सफल सर्जरी की गई है। खास बात यह है कि इन सर्जरी पर मरीजों को एक भी रुपया खर्च नहीं करना पड़ा।
सोमवार को बांका की सावित्री देवी की यूरोलॉजी सर्जरी सफलतापूर्वक की गई। डॉक्टर धीरज और उनकी टीम ने पेशाब की थैली में हुए छेद को बंद कर दिया।
मरीजों को आर्थिक स्वतंत्रता
अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. अजय कुमार ने कहा—
“सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में इलाज पूरी तरह निशुल्क है। यहां मरीजों को अब कर्ज लेने या जमीन बेचने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आने वाले समय में हार्ट सर्जरी और डायलिसिस जैसी महंगी सेवाएं भी मुफ्त मिलेंगी।”


