NEET विवाद में अब ‘सांसद’ की एंट्री, नीट पेपर लीक मामले में अब तक का सबसे बड़ा खुलासा

नीट पेपर लीक मामले में ईओयू के जांच में कई नई जानकारी सामने आई है. माफियाओं के पास से ईओयू 11 अभ्यर्थियों के रोल नंबर और रोल कोड मिले थे. इन अभ्यर्थियों की जानकारी एनटीए ने ईओयू को सौंपी थी. इसके बाद से ईओयू ने जांच तेज कर दी है. 11 में से दो अभ्यर्थी पहले से गिरफ्तार हैं. 9 अभ्यर्थियों को ईओयू ने नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है।

अभिभावक से पूछताछ में कई खुलासेः मंगलवार को चार अभ्यर्थियों को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. जो जानकारी निकल कर सामने आई है. दो अभ्यर्थी और उनके अभिभावक पहले दिन पूछताछ में पहुंचे थे. दोनों को ईओयू मुख्यालय से अलग बीएमपी के गोपनीय स्थान पर रखकर पूछताछ की गई है. इस पूछताछ में अभ्यर्थी के अभिभावक ने कई खुलासे किए।

नीट पेपर लीक में सांसद की संलिप्ताः पूछताछ में अभ्यर्थियों के अभिभावकों ने एक सांसद का नाम लिया है. हालांकि इस सांसद के नाम का खुलासा नहीं किया गया है. ईओयू के अधिकारी जांच जारी होने की बात कह रहे हैं. बहरहाल बुधवार को पांच अभ्यर्थियों और उनके अभिभावकों को ईओयू ने पूछताछ के लिए बुलाया है।

पूछताछ में नहीं आने पर कार्रवाईः मंगलवार को जो अभ्यर्थी और उनके विभाग जांच में नहीं पहुंचे वह यदि आज बुधवार को पूछताछ में सहयोग के लिए नहीं पहुंचेंगे तो ईओयू उन पर कार्रवाई करने की तैयारी में है. जांच के लिए नहीं पहुंचने वाले अभ्यर्थियों के अभिभावकों को वारंट भेजने की भी तैयारी की जा रही है।

संजीव की तलाशः दूसरी ओर ईओयू ने बीते दो दिनों में शिक्षक बहाली परीक्षा के परीक्षा माफिया डॉ शिव, अमित आनंद, नीतीश सहित 10 माफियाओं से पूछताछ की है. ईओयू की जांच में यह बात सामने आई है कि नीट पेपर लीक और शिक्षक बहाली पेपर लीक को एक ही गिरोह ने अंजाम दिया है. डॉ शिव के पिता संजीव मुखिया को अब तक नीट पेपर लीक कांड में मुख्य मास्टरमाइंड बताया जा रहा है. पुलिस संजीव की तलाश में लगातार कई जगहों पर छापेमारी कर रही है।

गेस्ट हाउस से खुलेगा राजः दूसरी ओर नीट पेपर लीक में यह बात सामने आई है कि इस कांड में गिरफ्तार दानापुर नगर परिषद का जूनियर इंजीनियर सिकंदर यादवेंदु ने 4 मई को एनएचएआई के गेस्ट हाउस में 12:40 बजे अपने साले की पत्नी रीना कुमारी और उसके बेटे को ठहराया था।

मंत्री जी का भी नाम आ रहा सामनेः रीना कुमारी का बेटा परीक्षा का अभ्यर्थी था और उसके साथ दो अन्य अभ्यर्थी भी गेस्ट हाउस में ठहरे थे. गेस्ट हाउस के रजिस्टर में रीना कुमारी के नाम के बगल में लेटर नंबर 440 और मंत्री जी लिखा हुआ है. अब ईओयू जांच कर रही है कि यह मंत्री जी कौन हैं और किसके कहने पर इन लोगों को गेस्ट हाउस में ठहराया गया था।

क्या है मामलाः 5 मई को पूरे देश में नीट की परीक्षा आयोजित हुई. परीक्षा के दौरान ही पेपर लीक का मामला सामने आया था. इस दौरान पटना के एक सेंटर से जला हुआ प्रश्न पत्र बरामद हुआ था. बिहार पुलिस ने कुल 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. मामला ज्यादा तूल पकड़ने के बाद बिहार आर्थिक अपराध इकाई पेपर लीक की जांच कर रहा है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

बांका: जमीन विवाद में बेटे–बहू की दरिंदगी, 55 वर्षीय बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई — दोनों हाथ-पैर टूटे, हालत गंभीर
  • Luv KushLuv Kush
  • दिसम्बर 5, 2025

Continue reading
भागलपुर: रहस्यमय परिस्थितियों में महिला लापता, परिजन प्रशासन से लगा रहे गुहार
  • Luv KushLuv Kush
  • दिसम्बर 5, 2025

Continue reading