Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
IMG 1372

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पीएम किसान सम्मान निधि की सराहना की जिससे बिहार के हजारों किसानों को फायदा हो रहा है. भागलपुर में पीएम मोदी द्वारा किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करने के कार्यक्रम को उन्होंने संबोधित किया. सीएम नीतीश ने कहा पीएम मोदी के नेतृत्व में बिहार और देश तेजी से आगे बढ़ रहा है. इस बार के बजट में बिहार के लिए घोषित हुई योजनाओं के लिए उन्होंने केंद्र सरकार का आभार जताया.

नीतीश ने कहा कि जब वर्ष 2005 में हम बिहार में पहली बार सरकार में आए थे तब राज्य की ऐसी स्थिति थी कि लोग शाम में भी घर से बाहर नहीं निकलते थे. मुस्लिम का वोट लेते थे लेकिन हिंदू-मुस्लिम का झगड़ा कराते थे. सड़क, बिजली की स्थिति बेहद खराब थी. पटना जैसे शहर में मुश्किल से आठ घंटे बिजली रहती थी. उन्होंने बिना लालू-तेजस्वी यादव का नाम लिए लालू-राबड़ी शासन पर हमला बोला. 2005 में राज्य का बजट मात्र 28 हजार करोड़ रूपये का था और आज बिहार का बजट तीन लाख करोड़ रूपये से अधिक का हो गया था. इसके लिए केंद्र की मोदी सरकार ने पूरा सहयोग दिया.  उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव की ओर इशारा करते हुए कहा कि अब इधर-उधर नहीं, पीएम मोदी के नेतृत्व में ही विकास होगा.

इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को भागलपुर में बिहार और किसानों को बड़ी सौगात देने के लिए पहुचे. पूर्णिया हवाईअड्डे से हेलीकॉप्टर से भागलपुर पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने खुली जीप में सवार होकर जनसभा स्थल तक की दूरी तय की. भारी भीड़ का अभिवादन करते हुए पीएम मोदी के साथ एक ही जीप पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे.

बिहार के लिए 24 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के प्रोजेक्ट की शुरुआत करेंगे. इसके अतिरिक्त किसानों पीएम मोदी किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करेंगे.बिहार आगमन के पूर्व पीएम मोदी ने कहा कि ‘पीएम-किसान के 6 वर्ष पूरे होने पर देशभर के हमारे किसान भाई-बहनों को बहुत-बहुत बधाई। मेरे लिए अत्यंत संतोष और गर्व का विषय है कि अब तक करीब साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये उनके खाते में पहुंच चुके हैं। हमारा ये प्रयास अन्नदाताओं को सम्मान, समृद्धि और नई ताकत दे रहा है।’

उन्होंने कहा कि ‘बीते 10 वर्षों में हमारे प्रयासों से देश में कृषि क्षेत्र का तेजी से विकास हुआ है। हमारे लाखों छोटे किसानों को मिल रही आर्थिक मदद से बाजार तक उनकी पहुंच बढ़ी है। इसके साथ ही कृषि की लागत कम हुई है और उनकी आय में भी वृद्धि हुई है।’

बिहार के लिए बरौनी में डेयरी प्लांट, नवादा-तिलैया रेल लाइन दोहरीकरण और इस्माइलपुर-रफीगंज फ्लाइओवर का भी पीएम मोदी उद्घाटन करेंगे. राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, गिरिराज सिंह और शिवराज सिंह चौहान सहित कई अन्य नेता और मंत्री भागलपुर में मंचासीन हैं. वहीं करीब दो लाख की भारी भीड़ भी यहाँ उमड़ी है.

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें