13 06 2025 patna crime news 9 23962813
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

पटना।बिहार एसटीएफ और पटना जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में शुक्रवार को बड़ी सफलता हाथ लगी। गुप्त सूचना के आधार पर 50 हजार रुपये के इनामी कुख्यात अपराधी विकास कुमार उर्फ विकास राय को तीन अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उनके पास से हथियार, कारतूस, नकद और बाइक बरामद किए हैं।

सुपारी लेकर बिल्डर की हत्या की थी साजिश

पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र में विकास कुमार अपने साथियों गोविंदा यादव, रवि राय और अभिषेक यादव के साथ सुपारी लेकर एक बिल्डर की हत्या की साजिश रच रहा था। इसी दौरान बिहार एसटीएफ और जिला पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर सभी को मौके से दबोच लिया।

बरामदगी

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने अपराधियों के पास से:

  • एक देसी पिस्टल
  • एक देसी कट्टा
  • एक मैगजीन
  • 10 जिंदा कारतूस
  • 40 हजार रुपये नकद
  • दो बाइक
  • चार मोबाइल फोन

जब्त किए।

कई आपराधिक मामलों में शामिल रहा है विकास कुमार

कुख्यात विकास कुमार पर पटना जिले के विभिन्न थानों में हत्या, रंगदारी, आर्म्स एक्ट सहित तीन गंभीर मामले दर्ज हैं। वह दीघा थाना क्षेत्र निवासी रामवचन राय की हत्या में भी शामिल रहा है। वहीं, उसके साथी गोविंदा यादव और अभिषेक यादव पर भी हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट सहित कई मामले दर्ज हैं।


नक्सली ऑपरेशन में 10 किलो आईईडी पाइप बम बरामद

इधर, लखीसराय जिले के पीरीबाजार थाना क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान बिहार एसटीएफ और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता पाई। हनुमान स्थान से बांकुड़ा जाने वाली पहाड़ी मोरंग सड़क के किनारे से 10 किलोग्राम वजनी आईईडी पाइप बम बरामद किया गया। सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए बम को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।