Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पुलिस एनकाउंटर में घायल कुख्यात बदमाश की पटना में मौत, प्रॉपर्टी डीलर को मारी थी गोली

ByLuv Kush

मार्च 12, 2025
Police fight jpeg

बीते 10 मार्च को भोजपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र स्थित नयका टोला के पास अपराधियों ने एक प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारकर भाग रहे दो बदमाशों को पुलिस ने गोली मार दी थी। पुलिस एनकाउंटर में जख्मी कुख्यात अपराधी छोटू मिश्रा की इलाज के दौरान मौत मौत हो गई है।

दरअसल, बीते 9 मार्च को बिहार के भोजपुर में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस घटना में दो बदमाशों को गोली लगी थी। दोनों बदमाश एक प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारकर भाग रहे थे, तभी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और अपराधियों की घेराबंदी शुरू कर दी।

खुद को घिरता हुए देख अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी थी। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गोली चलाई जो दो अपराधियों को लगी थी।पुलिस ने दोनों के पास से पिस्टल और गोली बरामद किया था। पुलिस ने जख्मी प्रॉपर्टी डीलर को सदर अस्पताल में भर्ती कराया था। गंभीर हालत में आज ही छोटू मिश्रा को पटना रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *