Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार में तीसरे चरण की 5 लोकसभा सीटों के लिए आज से नामांकन, 19 अप्रैल पर्चा दिखिले की आखिरी तारीख

GridArt 20240412 145820079

लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के लिए आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 19 अप्रैल है. अधिसूचना जारी होते ही आज से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. बता दें कि तीसरे चरण में देश के राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 94 संसदीय क्षेत्रों में निर्वाचन होना है.

12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में तीसरे चरण में मतदान होंगे. जिसमें बिहार की 5 लोकसभा सीटों पर 7 मई को वोट डाले जाएंगे. बिहार की अररिया, झंझारपुर, सुपौल, मधेपुरा और खगड़िया में वोट डाले जाएंगे. इन सीटों के लिए बिहार में आज से नामांकन शुरू हो रहा है.

बता दें कि बिहार में सभी 7 चरणों में चुनाव है. पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को 4 लोकसभा सीटों पर होगा जिसमें औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई की सीटें हैं. इसमें हाईप्रोफाइल सीट गया की है जिसपर जीतनराम मांझी एनडीए की ओर से उम्मीदवार हैं. जबकि दूसरे चरण में 5 लोकसभा सीटों पर घमासान है. नामांकन की प्रक्रिया दोनों चरणों के चुनाव पर पूरी की जा चुकी है. 4 जून को सभी लोकसभा के नतीजे घोषित हो जाएंगे.