एनपीसीआई ने पेश की नई सुविधा; माइक्रो एटीएम से भी यूपीआई के जरिए नकद निकासी संभव
मुंबई. यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) से भुगतान अब और आसान हो गया है। बुधवार से पिन डालने की जरूरत खत्म हो जाएगी। अब चेहरे की पहचान (Face Recognition) या फिंगरप्रिंट स्कैन के जरिए ही भुगतान किया जा सकेगा।
यह सुविधा नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा शुरू की जा रही है।
ग्लोबल फिनटेक फेस्टिवल में लॉन्च
एनपीसीआई इस नए फीचर को मुंबई में आयोजित ग्लोबल फिनटेक फेस्टिवल में प्रदर्शित करेगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पेमेंट ऑथेंटिकेशन अब आधार में दर्ज बायोमीट्रिक डेटा से जुड़ा होगा। यानी जब ग्राहक भुगतान करेगा, तो उसका चेहरा या फिंगरप्रिंट आधार डाटा से मैच किया जाएगा। अगर डाटा मेल खाता है, तो भुगतान तुरंत स्वीकृत हो जाएगा।
इस नई प्रणाली से डिजिटल लेनदेन और भी सुरक्षित और तेज़ होने की उम्मीद है।
माइक्रो एटीएम से नकद निकासी भी अब यूपीआई से
एनपीसीआई ने यूपीआई के इस्तेमाल को और व्यापक बनाने के लिए एक और सुविधा जोड़ी है।
अब ग्राहक माइक्रो एटीएम से भी यूपीआई के जरिए नकद निकासी (Cash Withdrawal) कर सकेंगे।
- ग्राहकों को इसके लिए यूपीआई कैश प्वाइंट पर जाना होगा।
- ये कैश प्वाइंट आम तौर पर बैंक मित्र या अधिकृत एजेंट चलाते हैं।
- वहां पर ग्राहक अपने यूपीआई ऐप से ट्रांजैक्शन कर नकद पैसे निकाल सकेंगे।
डिजिटल पेमेंट में नया अध्याय
फेस रिकग्निशन और फिंगरप्रिंट आधारित यूपीआई पेमेंट से
- धोखाधड़ी की संभावना घटेगी,
- ट्रांजैक्शन प्रक्रिया और तेज होगी,
- और ग्रामीण इलाकों में डिजिटल भुगतान का दायरा बढ़ेगा।
फिनटेक विशेषज्ञों का कहना है कि यह कदम भारत को बायोमीट्रिक पेमेंट इकोसिस्टम में एक नया आयाम देगा और विश्व स्तर पर भारत के डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर (DPI) मॉडल को और मज़बूत बनाएगा।


