तेजस्वी यादव के आरोपों पर नित्यानंद राय का जवाब, कहा – नरेंद्र मोदी के सामने दूर तक…

पटना: विपक्षी बैठक को लेकर बीजेपी और महागठबंधन आमने-सामने है. दोनों के बीच जमकर आरोप-प्रत्यारोप लग रहे हैं. विपक्षी बैठक पर तेजस्वी यादव ने कहा कि सब लोग आएंगे और अपनी बात को रखेंगे. कोई मोदी की बात नहीं कर रहा, सभी मुद्दे की बात कर रहे हैं. सब लोग जानते है कि मुद्दा क्या है।

वहीं, इस पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने पलटवार किया है. उन्होंने गुरुवार को ट्वीट कर डिप्टी सीएम को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं कि विपक्ष के पास न कोई नेता है और न नीति है. नरेंद्र मोदी के सामने दूर तक कोई नहीं ठहरता है।

नित्यानंद राय ट्वीट कर लिखा कि ‘तेजस्वी जी, यह आप भी जानते हैं, सभी विपक्षी दल भी जानते हैं और जनता भी जानती है कि विपक्ष के पास न कोई नेता है और न नीति है. माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपार लोकप्रियता के सामने तो विपक्ष के पास दूर-दूर तक कोई नेता नहीं ठहरता है।

GridArt 20230622 184244965

बता दें कि तेजस्वी यादव ने कहा था कि विपक्ष पर लोग सवाल उठाते हैं लेकिन प्रशासनिक, सामाजिक और राजनीतिक मामलों को मिलाकर देखेंगे तो यहां ऐसे कई नेता हैं जो पीएम मोदी से ज्यादा अनुभवी हैं. विपक्ष में कोई ऐसा नेता नहीं है जो मीडिया द्वारा निर्मित हो, विपक्ष में ऐसे नेता हैं जो जनता के बीच जाते हैं. हमको लगता है कि इस बैठक से फायदा होगा. सब कोई अपनी बात रखेगा।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

अपराधियों को सम्राट चौधरी की कड़ी चेतावनी — “या तो सुधर जाएं, या बिहार छोड़ दें”

Share पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने शुक्रवार को सरदार पटेल भवन में आयोजित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस विभाग को बड़े निर्देश जारी किए।…

Continue reading
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने चौथे दिन की समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश, भूमि अभिलेखों के डिजिटलीकरण में तेजी

Share पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को लगातार चौथे दिन अपने कार्यालय में विभागीय योजनाओं एवं प्रगति की विस्तृत समीक्षा…

Continue reading

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *