‘जातीय गणना में नीतीश ने MY समीकरण को साधा’ सम्राट बोले- राबड़ी, तेजस्वी, तेजप्रताप और मीसा को मिला लालू का आरक्षण

बिहार भाजपा के भीष्म पितामह कहे जाने वाले कैलाशपति मिश्र की 100 जयंती के मौके पर पटना के बापू सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस जयंती समारोह में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत बिहार के कई सांसद और विधायक शामिल हो रहे हैं। जयंती समारोह को संबोधित करते हुए बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने लालू परिवार पर जोरदार हमला बोला।

सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू के दबाव में आकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जातीय गणना में MY समीकरण को बढ़ाने का काम किया है। लालू यादव किसी और को कुछ भी नहीं दे सकते हैं। उन्होंने सिर्फ राबड़ी देवी, तेजप्रताप, तेजस्वी यादव और बेटी मीसा भारती को आरक्षण दिया। उन्होंने कहा कि आरजेडी सुप्रीमो ने पहला आरक्षण अपनी पत्नी राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बनाकर दिया। फिर बेटे तेजप्रताप यादव और तेजस्वी को मंत्री बनाकर दिया। वहीं बेटी मीसा भारती को राज्यसभा का सदस्य बनाकर आरक्षण का लाभ दिया।

सम्राट ने जातीय सर्वे पर तंज करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने जो आंकड़े जारी किए हैं उसमें ऐसी कोई जाति नहीं है जिसकी आबादी नहीं घटी हो। बढ़ी है तो सिर्फ यादवों और मुसलमानों की आबादी, क्योंकि लालू के दबाव में नीतीश कुमार ने जातीय गणना में मुस्लिम-यादव समीकरण को बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बिहार की सभी 40 में से 40 सीटों पर बीजेपी की जीत तय है। 2025 में बिहार में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी। इस मौके पर सम्राट ने कैलाशपति मिश्र की आदमकद प्रतिमा लगाने का भी एलान किया।

 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

अपराधियों को सम्राट चौधरी की कड़ी चेतावनी — “या तो सुधर जाएं, या बिहार छोड़ दें”

Share पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने शुक्रवार को सरदार पटेल भवन में आयोजित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस विभाग को बड़े निर्देश जारी किए।…

Continue reading
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने चौथे दिन की समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश, भूमि अभिलेखों के डिजिटलीकरण में तेजी

Share पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को लगातार चौथे दिन अपने कार्यालय में विभागीय योजनाओं एवं प्रगति की विस्तृत समीक्षा…

Continue reading

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *