भागलपुर के गोपालपुर से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल अपनी कारस्तानियों के कारण आए दिन सुर्खियों में रहते हैं। खासकर उन्हें गीत संगीत से इतना प्रेम है कि ऐसे कार्यक्रमों में वह खुद को रोक नहीं पाते हैं और स्टेज पर चढ़कर ठुमके लगाने लगते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें गोपाल मंडल डांसर के साथ नाचते नजर आ रहे हैं।
दरअसल, भागलपुर में सोशल मीडिया पर गोपाल मंडल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में जेडीयू विधायक एक होली मिलन समारोह में महिला डांसर्स के साथ नाचते दिख रहे हैं हालांकि फर्स्ट बिहार इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नवगछिया में होली मिलन समारोह का यह वीडियो है। कार्यक्रम का आयोजन खुद जेडीयू विधायक गोपाल मंडल की तरफ से किया गया था।
इस दौरान गोपाल मंडल बेकाबू होते नजर आ रहे हैं। स्टेज पर महिला कलाकार गाना गा रही थी और डांस का प्रोग्राम चल रहा था। इसी बीच महिला कलाकार मंच से नीचे उतरती है और विधायक गोपाल मंडल का लेकर मंच पर चली जाती है। इसके बाद मंच पर गोपाल मंडल महिला कलाकार के साथ ठुमके लगाने लगते हैं। इस दौरान विधायक महिला कलाकार के गाल पर पांच सौ का नोट चिपकाते नजर आ रहे हैं।