आज से नीतीश कुमार चुनाव प्रचार में उतरेंगे, अमित शाह भी तीन दिन रहेंगे बिहार में

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राजनीतिक सरगर्मी अब अपने चरम पर पहुंच गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज से औपचारिक रूप से चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे। वे आज सरायरंजन और बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसी के साथ एनडीए के चुनावी अभियान का शंखनाद हो जाएगा।


अमित शाह तीन दिनों तक रहेंगे बिहार में

एनडीए के दूसरे बड़े नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी आज से तीन दिवसीय बिहार दौरे पर रहेंगे। अपने प्रवास के दौरान वे कई जिलों में पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में सभाएं करेंगे और संगठनात्मक बैठकों में हिस्सा लेंगे। अमित शाह के इस दौरे को बिहार चुनाव में भाजपा की “फुल थ्रॉटल” एंट्री माना जा रहा है।


कांग्रेस ने जारी की पहली लिस्ट, अब तक 22 उम्मीदवार घोषित

इधर महागठबंधन (RJD-कांग्रेस-लेफ्ट) की ओर से अभी सीट शेयरिंग पर अंतिम फैसला नहीं हुआ है, लेकिन कांग्रेस ने इससे पहले ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा शुरू कर दी है। कांग्रेस ने अब तक 22 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं।

सबसे अहम बात यह है कि बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम को कुटुंबा विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।
कांग्रेस ने इस बार युवा और सामाजिक रूप से सक्रिय चेहरों को प्राथमिकता दी है।


रालोमो ने भी जारी की उम्मीदवारों की सूची

एनडीए गठबंधन में शामिल राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने भी अपनी पहली सूची जारी कर दी है।
रालोमो ने 6 में से 4 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं।
इसमें सबसे चर्चित नाम स्नेह लता कुशवाहा (सासाराम सीट) का है, जो उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी हैं।


एनडीए और महागठबंधन दोनों में हलचल तेज

बिहार में आज से दोनों प्रमुख गठबंधन — एनडीए और महागठबंधन — अपने-अपने चुनावी मोर्चे पर सक्रिय हो गए हैं।
जहां एनडीए अपने नेताओं की ताकत के दम पर मैदान में उतर रहा है, वहीं विपक्षी गठबंधन सीट बंटवारे और उम्मीदवारों के चयन में व्यस्त है। राजनीतिक पर्यवेक्षकों का मानना है कि आज से बिहार चुनावी जंग का वास्तविक आगाज़ हो गया है।


WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, अश्विनी चौबे ने सरकार को दी नसीहत—“पहले रैन बसेरा बनाइए, फिर गरीबों को हटाइए, अन्याय बर्दाश्त नहीं”

Continue reading