Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

चुनाव से पहले नीतीश सरकार का बड़ा ऐलान, 80 हजार शिक्षकों की होगी बहाली

ByLuv Kush

जनवरी 18, 2025
Teacher

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राज्य में शिक्षकों की बंपर बहाली होने जा रही है. शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने यह जानकारी दी है. सम्राट चौधरी ने एक्स पर पोस्ट करके बताया कि चौथे चरण में 80 हजार से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति होने वाली है. यह नियुक्ति चुनाव से पहले संपन्न हो जाएगी. सम्राट चौधरी ने एक्स पर लिखा है कि बिहार में फिर 80000 शिक्षकों की होगी बहाली, युवा मन लगाकर पढ़ें, बहाली एनडीए सरकार दे रही है भरपूर.

दरअसल, विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार हर वर्ग के लोगों के लिए खजाना खोल रही है. ‘प्रगति यात्रा’ में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब तक हजारों करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कर चुके हैं. कुछ दिन पहले कृषि विभाग में 3000 पदों पर नौकरी के लिए विज्ञापन जल्द निकालने का ऐलान मंत्री मंगल पांडेय ने किया था.

सम्राट चौधरी ने अपने पोस्ट के जरिए बताया है कि एनडीए सरकार शिक्षक भर्ती की नई सौगात ला रही है. टीआरई-4 में 80 हजार से अधिक पदों पर भर्ती होगी. टीआरई-3 में 21,397 पद जो खाली रह गए थे उसे टीआरई-4 में शामिल किया जाएगा. यह भी कहा गया है कि बिहार के 75 हजार स्कूलों में सात लाख से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति की योजना है.

बता दें कि अभी तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया चल रही है. साथ ही बिहार में चौथे चरण की शिक्षक भर्ती के लिए भी योजना बनने लगी है. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से परीक्षा ली जाएगी.

बीपीएससी टीआरई-4 में टीआरई 1, 2, 3 जैसे ही योग्यता मापदंड होंगे. प्राथमिक शिक्षक बनने के लिए 12वीं पास होने के साथ डीएलएड किया होना जरूरी होगा. मिडिल स्कूल के लिए ग्रेजुएट होने के साथ डीएलएड होना चाहिए. माध्यमिक शिक्षक यानी टीजीटी के लिए ग्रेजुएशन के साथ डीएलएड/बीएड जरूरी है. पीजीटी के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ बीएड चाहिए.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *