Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

विधानसभा में गंगा जल पर घिरी नीतीश सरकार, स्पीकर ने बचाया, राजद विधायक के प्रश्न पर जमकर हुई खिंंचाई

ByLuv Kush

मार्च 5, 2025
IMG 1715

बिहार विधानसभा में आज प्रश्नकाल के दौरान राजद विधायक गंगा जल का पानी लेकर पहुंच गए. प्रश्नकर्ता विधायक ने स्पीकर से कहा कि आप गंगा जल की जांच कराइए. सदन की कमेटी जांच करे. इस पर स्पीकर नंदकिशोर यादव ने कहा कि विधानसभा गंगा जल की जांच करेगी? आप बिना अनुमति के कई चीज सदन के अंदर नहीं ला सकते.

गंगा जल पर घिर गई सरकार, स्पीकर ने बचाया 

दरअसर, राजद विधायक मुकेश कुमार यादव ने गंगा नदी में गंदा पानी गिरान का मामला उठाया. 10 साल से नमामी गंगे परियोजना चल रही. लेकिन अबतक गंगा साफ नहीं हुई. विधायक गंगा सफाई में हो रहे विलम्ब को लेकर सदन की कमिटी से जाँच कराने की मांग कर रहे थे. इस पर वन एवं पर्यावरण विभाग के मंत्री सुनील कुमार ने जवाब दिया, सरकार के जवाब से असंतुष्ट विधायक ने कहा कि सरकार कोई काम नहीं कर रही है. इसी बीच उन्होंने एक बोतल निकाला और कदनकी तरफ दिखाते हुए कहा कि, हम गंगा जल लाए हैं, आप जांच करा लीजिए, गंगा जल पूरी तरह से अशुद्ध हो गई है. इस स्पीकर ने राजद विधायक को हड़काया. मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि हमने सदस्य को बताया कि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट 32 बनने हैं, 13 बन गए हैं. इसके बाद गंगा जल की शुद्धता में निरंत सुधार होगा. सरकार काम कर रही है.

राजद विधायक मुकेश कुमार यादव ने पूरक पूछा, टाइम बताइए, कब तक सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बन जायेंगे, कब तक गंगा जल का पानी शुद्ध हो जाएगी. लंबे समय से काम चल रहा है फिर भी काम की गति नहीं बढ़ रही.

बुधवरा को बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी विधायकों ने फिर से अपना सवाल उठाने की कोशिश की. इस पर स्पीकर ने कहा कि आप पुराने विधायक हैं. समय पर अपनी बात रखिएगा .भाकपा माले विधायक महबूब आलम अपनी बातें कहना चाहते थे , लेकिन स्पीकर ने इसकी इजाजत नहीं दी.इसके बाद प्रश्नकाल की शुरूआत हुआ. भाजपा विधायक अरूण शंकर प्रसाद ने पथ निर्माण विभाग से जुड़े सवाल उठाया, जिस पर विभाग के मंत्री नितिन नवीन ने जवाब दिया.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *