Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला…गांव-गांव की बनेंगी सड़कें, 17 हजार करोड़ रू होंगे खर्च

ByLuv Kush

फरवरी 13, 2025
Nitish

नीतीश कैबिनेट (nitish cabinet) की अहम बैठक खत्म हो गयी है। कैबिनेट की बैठक में तमाम विभागों के मंत्री मौजूद रहे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (cm nitish kumar) की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में विभिन्न विभागों से जुड़े 51 महत्वपूर्ण एजेडों पर कैबिनेट की मुहर लगी है। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. गांव-गांव की सड़कों को दुरूस्त करने का निर्णय लिया गया है.

17 हजार करोड़ रू से बनेगी सड़क 

कैबिनेट की बैठक में आज ग्रामीण कार्य विभाग के अन्तर्गत 11,251 पथों की स्वीकृति दी गयी, जिसकी कुल लंबाई 19 हजार 867 किलोमीटर है। कैबिनेट से इन पथों की कुल लागत 17,266 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्रदान की गयी। इससे सभी 38 जिलों में जितनी खराब सड़कें हैं, उनका सात साल तक दीर्घकालीन प्रबंधन एवं अनुरक्षण हो सकेगा.

बता दें, आज की कैबिनेट बैठक में अकेले ग्रामीण कार्य विभाग के 37 प्रस्ताव पास किए गए हैं. सभी ग्रामीण सड़कों के निर्माण से संबंधित है. बिहार कैबिनेट ने आज ग्रामीण कार्य विभाग से बनने वाली 19 हजार 867 किमी सड़कों के निर्माण की स्वीकृति दी गई है. ग्रामीण कार्य विभाग के बाद शिक्षा विभाग व अन्य विभागों के एजेंडा को पास किया गया है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *