भागलपुर आज पॉलिटिकल हलचल से गुलज़ार रहा।एनडीए प्रत्याशी रोहित पांडे के प्रचार में भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और सांसद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ जब शहर पहुँचे, तो सड़कों पर लोगों का ऐसा हुजूम उमड़ा कि काफिला कई जगहों पर रुक–रुककर आगे बढ़ा।
सुबह भागलपुर स्टेशन से जैसे ही रोड शो शुरू हुआ, समर्थक ढोल–नगाड़ों के साथ जुटने लगे। लोगों में निरहुआ को देखने का खास उत्साह दिखा। जगह-जगह सेल्फी लेने की होड़ रही, और भीड़ “निरहुआ जिंदाबाद” तथा “रोहित पांडे को जिताओ” के नारे लगाती रही।
लंबा, ऊर्जा से भरा रूट — शहर की हर मुख्य सड़क पर दिखी भीड़
रोड शो स्टेशन से निकलकर घंटाघर, कचहरी चौक, लालबाग, तिलकामांझी, जवारीपुर, जीरो माइल, रानी तलाब होते हुए सबौर पहुँचा।
हर चौक-चौराहे पर स्थानीय लोगों की भीड़ बढ़ती गई। कई स्थानों पर महिलाओं और युवाओं ने फूलों की वर्षा कर निरहुआ और रोहित पांडे का स्वागत किया।
इसके बाद काफिला पीरपैंती के लिए रवाना हुआ, जहाँ एनडीए को और मजबूती देने की रणनीति के तहत बड़ा जनसंपर्क अभियान चलाने की तैयारी है।
सियासी पिच पर एनडीए की पूरी ताकत
इस रोड शो में एनडीए के कई दिग्गज नेता भी शामिल हुए—
गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे,
राज्यसभा सांसद धर्मशिला गुप्ता,
दरभंगा विधायक संजय सरावगी,
झारखंड संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह,
साथ ही भाजपा नेता संतोष कुमार, जिला महामंत्री नीतेश सिंह, दीपक शर्मा, जिला प्रवक्ता इंदु भूषण झा, रंजन सिंह, अभिनंदन यादव, जिया गोस्वामी, सिम्मी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
नेताओं ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि भागलपुर को विकास और स्थिर नेतृत्व की ज़रूरत है, और यह केवल एनडीए ही दे सकता है।
भीड़ का संदेश: चुनावी समीकरणों में एनडीए ने दिखाया दम
रोड शो की संख्या और उत्साह देखते हुए साफ है कि एनडीए ने भागलपुर में अपनी चुनावी पिच को और मजबूत किया है।
निरहुआ की स्टार पावर और नेताओं की भारी मौजूदगी ने पूरे कार्यक्रम को एक शो ऑफ स्ट्रेंथ बना दिया।
चुनाव के नज़दीक आते-आते भागलपुर का माहौल तेज़ी से गर्म हो चुका है और सभी की निगाहें इस हाई-प्रोफाइल सीट पर टिक गई हैं।


