बिहार के नवनिर्वाचित विधायकों को मिले आधुनिक सरकारी आवास, 44 एकड़ में बना परिसर

बिहार के नवनिर्वाचित विधायकों को उनके नए सरकारी आवास मिल गए हैं। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. प्रेम कुमार ने 18वीं विधानसभा के 220 नवनिर्वाचित सदस्यों के लिए आवास आवंटन प्रक्रिया पूरी कर ली है। शनिवार शाम इसकी अधिसूचना जारी हुई। नए आवास पटना के वीरचंद पटेल पथ स्थित सरकारी ब्लॉकों में बने हैं और इन्हें विधायक के निर्वाचन क्षेत्र संख्या के आधार पर आवंटित किया गया है।

आधुनिक सुविधाओं से युक्त 4 बीएचके डुप्लेक्स बंगले

हाल ही में सभी 243 विधायकों के लिए आधुनिक और सुरक्षित आवास के निर्माण का कार्य पूरा हुआ। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्माण स्थल का निरीक्षण भी किया था। हर विधायक को 4 बीएचके डुप्लेक्स बंगला दिया गया है, जिसमें गेस्ट रूम, ऑफिस रूम और पीए के लिए अलग स्थान शामिल है।

भूतल पर किचन, डाइनिंग स्पेस और खुला क्षेत्र, जबकि पहली मंजिल पर तीन कमरे और मास्टर बेडरूम बनाया गया है। शीर्ष तल पर सुरक्षा के लिए गार्ड रूम भी उपलब्ध है। कुल छह टॉयलेट और सभी आवश्यक फर्नीचर—बेड, अलमारी, सोफा, टेबल और सुसज्जित डाइनिंग हॉल—भी दिए गए हैं।

3700 वर्ग फीट में बना प्रत्येक बंगला

पूरा आवासीय परिसर 44 एकड़ तक फैला है। प्रत्येक बंगला करीब 3700 वर्ग फीट (3693 sq ft) में बना है। परिसर में एमएलए हॉस्टल, कैंटीन, कम्युनिटी सेंटर और अन्य सुविधाएँ भी उपलब्ध हैं।

जल संरक्षण और स्वच्छता के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। सीवरेज डिस्चार्ज पानी को ट्रीटमेंट के बाद पुन: उपयोग किया जाएगा, जिससे परिसर को पर्यावरण अनुकूल मॉडल का रूप दिया गया है। बिजली बचत के लिए एलईडी स्ट्रीट लाइटें लगाई गई हैं। प्रत्येक डुप्लेक्स पर उसके आवंटित विधायक के क्षेत्र संख्या और विधानसभा क्षेत्र का नाम अंकित है।

नए घरों में प्रवेश को लेकर उत्साह

आवास आवंटन के बाद विधायक अब नए परिसरों में रहने लगेंगे। पुराने फ्लैट्स की तुलना में यह आवास सुरक्षा, सुविधा और आधुनिक ढांचे के लिहाज से कहीं बेहतर हैं। विशाल स्थान, समय के अनुरूप सुविधाएँ और सुव्यवस्थित आवासीय वातावरण से विधायकों को कार्य संचालन में भी सहूलियत मिलेगी।

ये नए भवन न सिर्फ विधायकों को गुणवत्तापूर्ण आवास उपलब्ध कराने बल्कि पटना में एक आधुनिक सरकारी आवासीय परिसर विकसित करने की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम साबित होंगे।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    इंडिगो संकट पर सरकार की सख़्ती: एयरलाइंस के किराए पर फेयर कैप लागू, यात्रियों को बड़ी राहत

    Continue reading
    तेज प्रताप यादव ने जमा किया 3.61 लाख रुपये का लंबित बिजली बिल, विभाग की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

    Continue reading