एक साथ छुट्टी लेते थे नीतू और सूरज,फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया नीतू का फोन

भागलपुर : जिस कमरे में सूरज और नीतू का कार्यालय था वहां भी काम करने वाले किसी अन्य पुलिसकर्मी को उन दोनों के संबंध की जानकारी नहीं मिल सकी। दोनों एक साथ कई बार लंबी छुट्टी पर गए, जैसा कि सूरज ने अपने कबूलनामे में बताया है। लेकिन इस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। चार हत्या और एक आत्महत्या मामले में नीतू के पति पंकज के सुसाइड नोट से बहुत कुछ साफ हो गया है। ऐसे में पुलिस के लिए कार्रवाई के नाम पर ज्यादा कुछ नहीं बचा है। अब वैज्ञानिक साक्ष्य के आधार पर आने वाली जांच ही बाकी है।

नीतू के मोबाइल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया

घटनास्थल से पुलिस ने तीन मोबाइल जब्त की है। उसमें नीतू के मोबाइल का लॉक पुलिस नहीं खोज सकी। पंकज के मोबाइल की जांच की गई है। सभी नंबर का सीडीआर भी निकाला गया है। नीतू का मोबाइल मंगलवार की सुबह 5.47 बजे तक एक्टिव था। ऐसे यह तो साफ है कि नीतू का मोबाइल उस समय पंकज के पास था। कई चैट डिलीट भी पाए गए हैं। सभी मोबाइल को जांच के जिए एफएसएल भेजा गया है। डिलीट किए गए चैट को भी रिकवर कराने की बात कही जा रही है। पंकज के सुसाइड नोट को भी राइटिंग एक्सपर्ट के पास भेजा जाएगा।

भागलपुर पुलिसलाइन में हुए कांड के बाद एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से कुल 16 नमूने एकत्रित किए हैं, जिसकी जांच लैब में की जाएगी। घटनास्थल से एक बड़ा और दो छोटे चाकू, दो आईटी कपड़े और खून आदि के सैंपल टीम ने एकत्रित किए हैं। आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ में यह भी पता चला है कि घटना वाली रात नीतू का पति पंकज पड़ोस में रहने वाले चालक सिपाही आनंद से मिलने के लिए तीन बार उसके घर पर गया था। आनंद ड्यूटी पर था, इस वजह से उसकी मुलाकात नहीं हो सकी। इस बात की आशंका जताई जा रही है कि पंकज आनंद से कुछ कहना चाहता था पर उसे मौका नहीं मिल सका।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Kumar Aditya

    Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.

    Related Posts

    गृह मंत्री की चेतावनी के बीच : बाइक सवार अपराधियों का तांडव – BJP विधायक के PA विनोद दास को ओवरटेक कर गोलियां दागीं

    Share मुजफ्फरपुर। एक ओर गृह मंत्री सम्राट चौधरी अपराधियों को राज्य छोड़ने या अपराध का रास्ता त्यागने की सलाह दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अपराध की बड़ी घटनाएं सामने…

    ‘ऑपरेशन मातृशक्ति’ के तहत साहिबगंज स्टेशन पर गर्भवती महिला की मदद, मालदा डिवीजन के रेलवे कर्मियों ने दिलाई सुरक्षित चिकित्सा

    Share पूर्व रेलवे के मालदा मंडल ने एक बार फिर मानवीय सेवा की मिसाल पेश की है। ‘ऑपरेशन मातृशक्ति’ के तहत रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों ने साहिबगंज स्टेशन पर प्रसव…