GridArt 20230616 235701734
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

महोबा जिले में कस्बा श्रीनगर के राजमिस्त्री के बेटे ने नीट की परीक्षा में सफलता हासिल की है। अब वह एमबीबीएस की पढ़ाई कर डॉक्टर बनेगा। सफलता के बाद घर में बधाई देने वालों का तांता लगा है। मोहल्ला बांसपहाड़िया निवासी राजमिस्त्री रविंद्र अहिरवार के पुत्र हेमंत अहिरवार ने अपने पहले ही प्रयास में नीट की परीक्षा अच्छे अंकों से पास की। नीट परीक्षा में उसने 720 में से 557 अंक प्राप्त किए।

ऑल इंडिया में 55,553 रैंक प्राप्त की। एससी श्रेणी में 1,555 रैंक रही। हेमंत अहिरवार ने प्रारंभिक शिक्षा कस्बे के विवेकानंद पब्लिक स्कूल प्राप्त की। इसके बाद उसी विद्यालय में तैयारी करके नवोदय विद्यालय महोबा में कक्षा छठवीं में प्रवेश लिया। यहां हाईस्कूल की परीक्षा में 93 फीसदी अंक प्राप्त किए जबकि वर्ष 2022 में इंटरमीडिएट परीक्षा में 80 फीसदी अंक प्राप्त किए। इसके बाद कानपुर में रहकर नीट की परीक्षा की तैयारी की और पहले ही प्रयास में उसने एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए प्रवेश परीक्षा पास की। हेमंत इस सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों, पिता रविंद्र कुमार, माता रामसखी और चाचा जगदीश अहिरवार को दे रहे हैं।