Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

NEET पेपर लीक मामले में CBI का पहला एक्शन, पूछताछ के बाद दो आरोपियों को किया अरेस्ट

ByLuv Kush

जून 27, 2024
0c56d10b 797d 473e bca1 b08c4211d427 jpeg

नीट पेपर लीक कांड की जांच कर रही सीबीआई ने बिहार में पहला बड़ा एक्शन लिया है। सीबीआई की टीम ने पूछताछ के बाद पेपर लीक कांड के दो आरोपियों को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई ने दोनों को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया था और पूछताछ के बाद सीबीआई की टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के मुताबिक, नीट पेपर लीक कांड की जांच कर रही सीबीआई ने मनीष प्रकाश और आशुतोष को पूछताछ के लिए बुलाया था। सीबीआई का मानना है कि दोनों की पेपर लीक में संलिप्तता है। कहा जा रहा है कि मनीष प्रकाश ने ही पटना के खेमनीचक स्थित लर्न एंड प्ले स्कूल में अभ्यर्थियों को ठहराया था और उसने ही अभ्यर्थियों को प्रश्नपत्र लाकर दिया था। प्ले स्कूल में चार मई की रात अभ्यर्थियों को प्रश्नपत्र का उत्तर रटवाया गया था।

इससे पहले कोर्ट से सात दिन की रिमांड मिलने के बाद पेपर लीक कांड के दो आरोपियों चिंटू और मुकेश को सीबीआई की टीम ने रिमांड पर ले लिया था। सीबीआई की टीम गुरुवार को पटना के बेउर जेल पहुंची और दोनों आरोपियों को अपने साथ अस्पताल ले गई, जहां मेडिकल जांच कराने के बाद सीबीआई की टीम दोनों से पूछताछ करेगी। बता दें कि इस केस को पहले बिहार की आर्थिक अपराध इकाई देख रही थी लेकिन अब सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading