Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है! बंदे ने अपने जुगाड़ से इस बात को कर दिया प्रूफ

ByLuv Kush

दिसम्बर 30, 2024
IMG 8727

ठंड का मौसम है और इस वक्त घर से बाहर निकलने का मतलब अपने आप को चारों तरफ से पैक कर के चलना। पैदल और बंद गाड़ियों में चलने वाले लोगों के लिए तो ठंड उतनी मुश्किल भरी नहीं होती लेकिन दो पहिया वाहनों पर चलने वालों के लिए ठंड बहुत बड़ी मुसीबत होती है। जैसे अगर आप बाइक से ठंड में सफर करते हैं तो खुद को बचाने के लिए आपको चारों तरफ से पैक होकर चलना पड़ेगा। बाइकर्स के लिए सबसे जरूरी चीज जो होती है वह ग्लव्स है। ठंड में अगर आपने गलती से भी हाथ को बिना ढंके बाइक से यात्रा करने की कोशिश की तो फिर आपके हाथों को सुन्न पड़ने से कोई नहीं रोक सकता। इससे बचने के लिए एक शख्स ने ऐसा ताबड़तोड़ जुगाड़ निकाल लिया है कि अब आपको बाइक से यात्रा करने के लिए ग्लव्स के बारे में सोचने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

बाइक पर अपने हाथों को ठंड से ऐसे बचाएं

बंदे के इस जुगाड़ का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें उसने बाइक पर ठंड से बचने के लिए ऐसा जुगाड़ खोज निकाला है कि यह देख आप भी उसके दिमाग की तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे। वीडियो में आप देख सकते हैं कि ठंड से बचने के लिए बंदे ने अपनी बाइक में एक बोरी को काटकर उसके दोनों हैंडल में लगा दिया है। जिससे वह आराम से अपने दोनों हाथों को डालकर बाइक चला सकता है। आगे वीडियो में वह शख्स अपनी बाइक को कुछ ऐसे ही ड्राइव करते नजर आ रहा है।

लोगों को पसंद आया बंदे का यह जुगाड़

बंदे के इस जुगाड़ का वीडियो इंस्टाग्राम पर @maximum_manthan नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे अब तक 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा और करीब 20 लाख लोगों ने लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट भी किया है। जहां कई लोगों ने बंदे के इस आइडिया की खूब तारीफ की तो कई लोगों ने उसे ग्लव्स खरीद लेने की सलाह दी। एक यूजर ने बंदे के जुगाड़ की तारीफ करते हुए लिखा- भाई किसी इंजीनियर से कम नहीं है। दूसरे ने लिखा- बहुत सही आइडिया है, अब बाइक पर हाथ में ठंड नहीं लगेगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *