‘एनडीए की बनेगी पूर्ण बहुमत की सरकार, महिलाओं ने बदले समीकरण’ — सुपौल में मंत्री विजेंद्र यादव का दावा

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदान जारी है। इसी क्रम में सुपौल में वोट डालने के बाद ऊर्जा मंत्री और जेडीयू प्रत्याशी विजेंद्र प्रसाद यादव ने एनडीए की प्रचंड बहुमत वाली सरकार बनने का बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि शुरुआती रुझान और मतदान प्रतिशत साफ संकेत दे रहे हैं कि जनता एक बार फिर एनडीए के साथ है।

“महिलाओं ने बदले पूरे समीकरण” — मंत्री यादव

मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा कि महिलाओं में इस बार मतदान को लेकर अभूतपूर्व उत्साह देखा जा रहा है।
उन्होंने कहा:

  • महिलाओं की यह भागीदारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विभिन्न योजनाओं का परिणाम है।
  • महिलाओं ने पिछले चुनाव की तुलना में अधिक संख्या में मतदान किया है।
  • गरीब और वंचित तबके की महिलाएं भी बड़ी संख्या में कतारों में खड़ी दिख रही हैं।

मंत्री के अनुसार, यह संकेत है कि महिला मतदाता एनडीए की नीतियों और कार्यों पर भरोसा जता रही हैं।

गरीब और वंचित वर्ग में भी जोश

मंत्री यादव ने बताया कि polling booths पर गरीब और वंचित वर्ग के लोगों में खास उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने इसे लोकतांत्रिक जागरूकता का सकारात्मक संकेत बताया।

तेजस्वी यादव पर हमला

एनडीए नेता ने तेजस्वी यादव के “मुख्यमंत्री बनने” वाले बयान पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा:

“जैसे राहुल गांधी कहते हैं कि वे प्रधानमंत्री बनेंगे, तो तेजस्वी यादव प्रधानमंत्री बनने का दावा क्यों नहीं करते?”

उन्होंने विपक्ष के दावों को आधारहीन बताते हुए कहा कि बिहार की जनता विकास के रास्ते को छोड़ना नहीं चाहती।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने दी नीतीश कुमार को बधाई, 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बनने पर रचा इतिहास

    Share पटना। बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को 10वीं बार शपथ लेने पर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन ने औपचारिक पत्र जारी कर हार्दिक बधाई दी है। संस्था ने…

    टीबी-मुक्त भारत की दिशा में बड़ा कदम: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने बिहार के सांसदों के साथ की उच्चस्तरीय बैठक, जन-आंदोलन की अपील

    Share भारत को टीबी-मुक्त बनाने के राष्ट्रीय लक्ष्य को गति देने के उद्देश्य से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज संसद भवन ऐनेक्सी में बिहार के सांसदों…