भागलपुर | बिहार विधानसभा चुनाव 2025 जैसे-जैसे नज़दीक आ रहा है, वैसे-वैसे भागलपुर जिले की राजनीति में सरगर्मी और बढ़ गई है। जिले की सातों विधानसभा सीटों पर एनडीए गठबंधन ने जीत का दावा ठोक दिया है। इसी क्रम में नाथनगर विधानसभा सीट से एनडीए समर्थित लोजपा (रामविलास) प्रत्याशी मिथुन कुमार यादव ने भी अपने जनसंपर्क अभियान में पूरी ताकत झोंक दी है।
रविवार को मिथुन कुमार यादव ने सहजांगी, सतघड़ा, हबीबपुर, अमवे, सालेपुर और भैरोपुर समेत कई पंचायतों का दौरा किया। इस दौरान वे घर-घर जाकर लोगों से मिले, उनकी समस्याएं सुनीं और केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी।
“नाथनगर के विकास के लिए हर संभव प्रयास करूंगा” — मिथुन कुमार
जनसंपर्क के दौरान लोगों से बातचीत करते हुए मिथुन कुमार यादव ने कहा —
“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में आज देश और बिहार तेजी से विकास की राह पर है। अगर जनता मुझे मौका देती है, तो मैं नाथनगर के विकास में कोई कमी नहीं रहने दूंगा। सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के हर क्षेत्र में ठोस कदम उठाए जाएंगे।”
उन्होंने कहा कि नाथनगर की जनता अब परिवर्तन चाहती है। यहां के युवाओं में रोजगार और विकास की नई उम्मीद जगी है।
ग्रामीण इलाकों में मिला जबरदस्त समर्थन
मिथुन कुमार के प्रचार अभियान में हर गांव में बड़ी संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं। स्थानीय महिलाओं और युवाओं ने उन्हें खुला समर्थन दिया। ग्रामीणों का कहना था कि मिथुन कुमार एक युवा चेहरा हैं, जो जनता की भावनाओं को समझते हैं।
एक ग्रामीण ने कहा —
“हम इस बार जाति नहीं, विकास के नाम पर वोट देंगे। मिथुन जी लगातार हमारे बीच हैं और लोगों की समस्याओं को समझते हैं।”
एनडीए में उत्साह, कार्यकर्ताओं में दिखा जोश
एनडीए कार्यकर्ताओं में मिथुन कुमार की लोकप्रियता को लेकर जबरदस्त जोश देखा गया। गांव-गांव में निकाली जा रही जनसंपर्क रैलियों में सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं। हर जगह “अबकी बार, एनडीए सरकार” और “कमल और चिराग, दोनों पर जनता का विश्वास” जैसे नारे गूंजते रहे।
पार्टी नेताओं का कहना है कि नाथनगर में जनता के मूड से साफ है कि इस बार एनडीए प्रत्याशी को भारी समर्थन मिल रहा है।


