Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार से नक्सलियों का 4-5 माह में होगा सफाया : आईजी

ByKumar Aditya

दिसम्बर 18, 2024
images 12

पटना। केंद्र सरकार ने नक्सलियों के समूल सफाए के लिए व्यापक अभियान की शुरुआत कर दी है। इसके मद्देनजर बिहार में भी एसएसबी अन्य केंद्रीय और राज्य एसटीएफ समेत अन्य के साथ मिलकर संयुक्त अभियान शुरू कर रहा है।

आगामी चार से पांच महीने में सूबे के सभी जिलों से नक्सलियों का पूरी तरह से सफाया हो जाएगा। यह जानकारी एसएसबी (सशस्त्रत्त् सीमा बल) पटना सीमांत कार्यालय के आईजी नैयर हसनैन खान ने मंगलवार को दी। वे पटना स्थित एसएसबी के क्षेत्रीय कार्यालय के सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे।

20 दिसंबर को एसएसबी का रेजिंग डे समारोह 

आईजी ने बताया कि 20 दिसंबर को एसएसबी का रेजिंग डे समारोह है। इस बार यह आयोजन सिलीगुड़ी में हो रहा है, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे। इससे पहले पटना समेत एसएसबी के सभी सीमांत कार्यालय में इसका आयोजन होगा।

18 दिसंबर को पटना कार्यालय में परेड समेत अन्य कार्यक्रम आयोजित होंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *