नवगछिया: नशेड़ी पति ने चापाकल के हैंडल से पत्नी को पीट-पीटकर हत्या की

नवगछिया, 26 अगस्त 2025:नदी थाना क्षेत्र के पीपरपांती गांव में घरेलू विवाद के चलते एक नशेड़ी पति ने अपनी पत्नी सबीरा खातून (40 वर्ष) को चापाकल के हैंडल से मारकर हत्या कर दी।

घटना रविवार को तब हुई जब सबीरा खेत में चापाकल पर काम कर रही थी। आरोपी पति मो. इसराइल, पेशे से ऑटो चालक, बिना कुछ कहे अपनी पत्नी पर हमला कर दिया। सबीरा के सिर और गर्दन पर लगातार प्रहार किए जाने के कारण वह मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर गई और गंभीर चोटों से उसकी मौत हो गई।

वहीं, मौके पर मौजूद मृतका की 14 वर्षीय बेटी सोनिया खातून ने पिता से मां की जान बचाने की भीख मांगी, लेकिन आरोपी ने किसी की नहीं सुनी।

सूचना मिलने पर नदी थानाध्यक्ष केशव चंद्र अपने दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेजा। इसके बाद आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया और घटना में प्रयुक्त चापाकल का हैंडल भी बरामद किया गया।

थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका के भाई खुर्शीद आलम के बयान के आधार पर घटना की प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।


 

  • Related Posts

    बेलागंज में स्वतंत्रता सेनानी पं. यदुनंदन शर्मा की जयंती पर “विकसित भारत @ 2047” विषयक दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

    Share Add as a preferred…

    Continue reading
    मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर बैजानी पंचायत का निरीक्षण, ऐतिहासिक तालाब की बदहाली पर प्रशासन सख्त

    Share Add as a preferred…

    Continue reading