नवगछिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 200 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ सरकारी डॉक्टर समेत 4 तस्कर गिरफ्तार, स्कॉर्पियो वाहन जब्त

नवगछिया पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है। शनिवार, 06 दिसंबर 2025 को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने करीब 200 ग्राम ब्राउन शुगर (स्मैक) बरामद कर चार तस्करों को गिरफ्तार किया, जिनमें एक सरकारी डॉक्टर भी शामिल है। बरामद मादक पदार्थ की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपये बताई जा रही है।

स्कॉर्पियो वाहन से हो रही थी तस्करी
बिहपुर थाना को सूचना मिली थी कि एक स्कॉर्पियो से ब्राउन शुगर की बड़ी खेप बिहपुर की ओर लाई जा रही है। सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक नवगछिया ने तुरंत एक विशेष टीम का गठन किया। टीम ने रेलवे ढाला के पास वाहन चेकिंग शुरू की, उसी दौरान स्कॉर्पियो (JH21K 2265) को रोका गया। वाहन की तलाशी में 198.54 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई।

गिरफ्तार चार तस्कर—सरकारी डॉक्टर भी शामिल
वाहन में बैठे सभी चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया—

  1. शिवम कुमार उर्फ मोनू, सोनवर्षा, बिहपुर
  2. पियुष कुमार, सोनवर्षा, बिहपुर
  3. राजेश कुमार, वीरबन्ना, भवानीपुर
  4. डॉ. आलोक कुमार, रेलवे अस्पताल, बिहपुर (निवासी—भट्टा बाजार, पूर्णिया)

पूछताछ में चारों ने तस्करी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। उन्होंने बताया कि वे अररिया से ब्राउन शुगर लाकर विभिन्न इलाकों में सप्लाई करते थे।

NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज
बिहपुर थाना कांड संख्या 280/25 दर्ज किया गया है। आरोपियों पर NDPS एक्ट की धारा 8(C), 21(B), 25, 29 के तहत केस दर्ज हुआ है। FIR में कुल 6 नामजद और अन्य अज्ञात तस्करों के खिलाफ भी कार्रवाई जारी है।

बरामद सामान:
– 198.54 ग्राम ब्राउन शुगर
– एक स्कॉर्पियो वाहन
– चार मोबाइल फोन

गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास
शिवम कुमार उर्फ मोनू:
– झंडापुर थाना कांड 450/23, धारा 394 IPC—चार्जशीटेड
– झंडापुर थाना कांड 139/25, धारा 126(2), 115(2), 303(2), 308(4), 351(3), 3(5) BNS

पियुष कुमार:
– झंडापुर थाना कांड 450/23, धारा 394 IPC—चार्जशीटेड

पुलिस अब इस गिरोह के अन्य तस्करों तक पहुँचने के लिए छापेमारी कर रही है। नवगछिया पुलिस की इस कार्रवाई को जिले में नशा तस्करी के नेटवर्क पर बड़ा प्रहार माना जा रहा है।

 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    भागलपुर: समाजसेवी और जेपी आंदोलन के वरिष्ठ सेनानी बीरेंद्र नारायण सिंह उर्फ मनोज माइकल को महापौर बसुंधरा लाल ने दी श्रद्धांजलि

    Continue reading
    बिहार के हर जिला मुख्यालय में खुलेगी ओलंपिक अकादमी, प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की खोज शुरू; राज्य को IT और टेक्नोलॉजी हब बनाने की तैयारी भी तेज

    Continue reading