WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
IMG 20251031 WA0025

मालदा, 31 अक्टूबर 2025: पूर्व रेलवे के मालदा मंडल में आज लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस पूरे उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। इस अवसर पर देश की एकता, अखंडता और राष्ट्रीय एकजुटता के संकल्प को दोहराया गया।

मालदा टाउन स्टेशन पर हुआ मुख्य आयोजन
मालदा टाउन रेलवे स्टेशन परिसर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मालदा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (DRM) मनीष कुमार गुप्ता ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। इस दौरान उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
शपथ ग्रहण के बाद “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन किया गया, जो मालदा टाउन स्टेशन से शुरू होकर लक्ष्मण सेन आउटडोर स्टेडियम तक गया।

इस दौड़ में वरिष्ठ शाखा अधिकारी, रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के सदस्य, भारत स्काउट्स एंड गाइड्स (मालदा) और विभिन्न विभागों के कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल हुए। प्रतिभागियों ने “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के नारों के साथ एकता और सद्भाव का संदेश दिया।

जमालपुर डीजल शेड में भी मनाई गई जयंती
इसी क्रम में डीजल शेड, जमालपुर में भी सरदार पटेल की जयंती पर श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ डीएमई (डीजल) कृष्ण कुमार दास ने अधिकारियों, पर्यवेक्षकों और कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई और सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।
इसके बाद “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों ने “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के नारों के साथ देश की एकता और अखंडता बनाए रखने का संकल्प लिया।

देश की एकता के प्रतीक बने सरदार पटेल
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने अपने दृढ़ नेतृत्व और दूरदर्शी सोच से स्वतंत्र भारत के टुकड़ों में बंटे रियासतों को जोड़कर एक अखंड राष्ट्र का निर्माण किया। आज का यह दिन हमें उसी एकता, समरसता और राष्ट्रीय भावना को आगे बढ़ाने की प्रेरणा देता है।

मालदा मंडल के सभी कर्मचारियों ने एक स्वर में दोहराया कि वे देश की एकता, अखंडता और भाईचारे को बनाए रखने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें